पारा में भगवान दास बाबा आश्रम पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन-आंचलिक ख़बरें-सुधीर अवस्थी

Aanchalik Khabre
1 Min Read

(हरदोई टोडरपुर ) ब्लॉक के अंतर्गत पारा गांव मेँ भगबान दास बाबा मढ़िया आश्रम पर आज दिनांक 30 अप्रैल क़ो पारा गांव के सहयोग से भंडारे का आयोजन प्रारम्भ हुआ. जिसमे कन्यायो क़ो सर्ब प्रथम स्थान दिया गया, उसके बाद सभी ग्रामीन लोगो ने भी भंडारा ग्रहण किया. इस अबसर पर कार्यकर्त्ता रनबीर, रामबिलाश, बिबेक सिंह, रामलाल, हरिन्द्र कुमार, विकास राठौर, सूरज कुशवाहा, एबं सहयोग के रूप मेँ शालिकदास बाबा, अनिल शुक्ला, पूर्ब प्रधान, पारा अमित शुक्ला पारा, गुल्लु सिंह पारा, अनुराग शुक्ला पारा, प्रदीप शुक्ला पारा, बिनोद सिंह पारा, पप्पू सिंह पारा, अभिषेक सिंह पारा, राधेश्याम मिश्रा पारा, बसंतराम मिश्रा पारा, छबिनाथ अवस्थी पारा, शिवम् सिंह पारा, अनूप मिश्रा पारा.

 

Share This Article
Leave a Comment