जल जीवन मिशन के आयोजन अगराल में मुख्यमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर उपस्थित रहे-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 03 31 at 3.55.30 PM

झाबुआ 31 मार्च, 2022। जल जीवन मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा वर्चुअल रूप से आयोजित जल जीवन मिशन का कार्यक्रम जो पुरे मध्यप्रदेश में आयोजित था। WhatsApp Image 2022 03 31 at 3.55.26 PMइस आयोजन में ग्राम पंचायत अगराल में कलेक्टर सोमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष नायक, प्रदेश अजजा युवा मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कलसिंह भाबर, ग्राम पंचायत अगराल के सरपंच उपस्थित थे।WhatsApp Image 2022 03 31 at 3.55.27 PM यहां पर मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के पश्चात अगराल ग्राम पंचायत में जल जीवन मिशन का जो कार्य लिया गया है। जिसके तहत घर-घर में शुद्ध पेयजल प्राप्त हो पानी का दुरपयोग न हो एवं सभी ग्रामीणों का इसमें सहयोग हो जिससे जल व्यवस्था व्यवस्थित रूप से चलती रहे।WhatsApp Image 2022 03 31 at 3.55.25 PM
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अंकिता प्रजापति, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी जितेन्द्र मावी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मेघनगर अंतर सिंह डावर एवं जनप्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।

Share This Article
Leave a Comment