प्रधानमंत्री फसल बीमा की अंतिम तिथि 31 दिसंबर-आंचलिक ख़बरें-भैयालाल धाकड़

Aanchalik Khabre
3 Min Read
logo

विदिशा // प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रीमियम किश्त जमा करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर नियत की गई है। किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक केएस खपेडिया ने बताया कि फसल बीमा रबी के क्रियान्वयन संबंधी अधिसूचना रबी 2022- 23 मौसम के लिए जारी कर दी गई है।
विदिशा जिले के लिए अधिसूचित फसलों के बीमा के लिए कृषकों द्वारा प्रीमियम दर बीमित राशि का 1.5 प्रतिशत एवं बागवानी फसल हेतु बीमित राशि का अधिकतम 5 प्रतिशत है। किसान प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ अवश्य लें। रबी 2022 -23 हेतु स्केल ऑफ फाइनेंस का 1.5 प्रतिशत के अनुसार गेंहू सिंचित 525 रुपये, गेंहू असिंचित 394.5 रुपये, चना का 525 रुपये. सरसौं 184.5 रुपये एवं मसूर में 330 रुपये प्रति हैक्टेयर प्रीमियम राशी कृषक के द्वारा देय होगी।
ऋणी एवं अऋणी (बटाईदार, सिकमी) किसान अधिसूचित क्षेत्र में अधिसूचित की गई फसलों के लिए बीमा का लाभ उठा सकते हैं। ऋणी एवं अऋणी किसानों के लिए योजना स्वैच्छिक है, यदि कोई ऋणी कृषक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत लाभ नहीं लेना चाहता है। बैंक द्वारा उपलब्ध कराए गए निर्धारित प्रपत्र (वचज -वनज-वितउ) में लिखित में यह आवेदन करना होगा कि उन्हें रबी वर्ष 2022- 23 मौसम के लिए फसल बीमा से पृथक रखा जाए। जिसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि के एक सप्ताह पूर्व बैंक को सूचना देनी होगी। अऋणी कृषक निर्धारित बीमा प्रस्ताव फॉर्म, आधार कार्ड, बैंक पासबुक, जमीनी दस्तावेज बुवाई प्रमाण पत्र के द्वारा वित्तीय संस्थाओं (व्यावसायिक,ग्रामीण सहकारी बैंक, पैक्स, अन्य संबंधित वित्तीय संस्थाएं) के माध्यम से फसल बीमा योजना का लाभ ले सकते हैं।
गौरतलब हो कि फसल बीमा योजना की व्यापक प्रचार-प्रसार का कार्य ग्रामीण क्षेत्रों में विभागीय अमले के साथ-साथ प्रचार रथ के माध्यम से किया जा रहा है। यह प्रचार रथ जिले की ग्राम पंचायतों में 15 दिसंबर 2022 तक जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण कर कृषकबंधुओं को फसल बीमा की जानकारी देगा। उक्त कार्य सभा, नुक्कड़ नाटक के माध्यम से फसल बीमा संबंधित आवश्यक जानकारी किसानों को उपलब्ध कराएगा। फसल बीमा के प्रचार प्रसार मे किसान कल्याण तथा कृषि विकास के पदाधिकारी एवं एआईसी प्रतिनिधी ग्राम पंचायत के पदाधिकारी , उन्नत कृषक, एवं आकांक्षी जिला सहयोगी आईटीसी एमएसके का सहयोग प्राप्त हो रहा है।

Share This Article
Leave a Comment