ओवर चार्ज कोल्डड्रिंक देने पर प्रकरण दर्ज-आँचलिक ख़बरें-राजेंद्र राठौर

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 21 at 9.10.47 PM

 

विकासखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला रामा में उपस्थित खाद्य सुरक्षा प्रशासन की चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला का कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा निरीक्षण किया जाकर लोगो को जागरूक करने के साथ साथ चलित खाद्य प्रयोगशाला के दुकानों पर रेंडम निरीक्षण कर खाद्य पदार्थो की जाँच के निर्देश दिये गए। साथ ही बाज़ार में निरीक्षण के दौरान सभी दुकानदारो को किसी भी पेय पदार्थ पर ठण्डा करने के नाम पर एम आर पी से अधिक मूल्य पर विक्रय न करने की समझाइश देने के निर्देश दिये गए।

जिसके पालन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राहुल सिंह अलावा, नापतौल निरीक्षक कपिल कदम, नापतौल सहायक संजय पांचाल ग्राम रामा में निरीक्षण हेतु उपस्थित रहे। जहाँ 7 होटल एवं किराना दुकानों से जाँच के लिए 31 सर्विलेंस नमूने लिए गए है। जिनकी मौके पर ही जाँच की गई है तथा सभी दुकानदारो को साफ सफ़ाई तथा खाद्य पदार्थ ढँक कर रखने के निर्देश दिये गए है।WhatsApp Image 2022 04 21 at 9.10.47 PM 1

समझाने पर भी नहीं माना दुकानदार, प्रकरण दर्ज

श्री रामदेव मोबाइल गैलरी एवं जनरल स्टोर्स पर कोल्ड्रिंक के ठन्डे करने के नाम पर 40/- रुपये की कोल्ड्रिंक के 50/- लेने पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा दुकानदार को समझाइश दी गई कि एम आर पी से अधिक मूल्य पर किसी भी सामान का विक्रय करना गलत है, लेकिन दुकानदार 50/- लेने की बात पर ही अड़ा रहा, जिसके बाद नापतौल निरीक्षक कपिल कदम द्वारा विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबध् कर लिया गया है। साथ ही हकिमी किराना हार्डवेयर एवं जनरल स्टोर्स पर भी अधिक मूल्य पर कोल्ड्रिंक बेचने पर प्रकरण दर्ज किया गया है।
टीम द्वारा रामा में निरीक्षण के दौरान गूनगुन किराना पर आउटडेटेड ब्रांडेड घी लगभग 10किग्रा को मौके पर ही नष्ट करवाया गया।

Share This Article
Leave a Comment