वाहन चलाने के नियम कानून को अच्छी तरह से समझना बहुत आवश्यक:-डीएम-आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
By News Desk
5 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 05 at 2.50.47 PM

 

चित्रकूट। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज गोस्वामी तुलसीदास डिग्री कॉलेज बेड़ी पुलिया में चित्रकूट जनपद में छात्राओं हेतु वाहन चालन प्रशिक्षण पायलट प्रोजेक्ट ,पंख, का शुभारंभ मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि यह एक प्रयास है यह अनोखा प्रयास विश्वास बढ़ाने कुशलता बढ़ाने आने वाले भविष्य में कार्य कर सकें इसके लिए उड़ान आत्मनिर्भरता एवं सशक्तिकरण की ओर प्रोजेक्ट को लागू करके चार पहिया वाहन एवं स्कूटी सिखाने के लिए यह व्यवस्था जनपद में जिला प्रशासन के प्रयास से यह अनोखा कार्यक्रम शुरू किया गया है, उन्होंने कहा कि ड्राइविंग लड़कियों के लिए बहुत आवश्यक है ताकि वह आत्मनिर्भर होकर चल सके आप लोग ड्राइविंग के जो नियम है उसको अच्छी तरह से जानकारी अवश्य कर लें क्योंकि नियम न मालूम होने पर आए दिन दुर्घटनाएं होती हैं वाहन चलाने के नियम कानून को अच्छी तरह से समझना बहुत आवश्यक है हम लोगों का प्रयास है कि महाविद्यालयों की छात्राओं को स्कूटी व चार पहिया वाहन चलाने को सिखाने का कार्य कराया जा रहा है आपके जीवन को निखारने का प्रयास किया जा रहा है यहां पर परिवहन विभाग द्वारा आप लोगों के लाइसेंस भी बनाए जाएंगे आप लोग प्रॉपर तरीके से सभी आवश्यक पेपर उपलब्ध करा दें और अच्छी तरह से सीखेंगे तो आप भूलेंगे नहीं, कहा कि सीखना बहुत महत्वपूर्ण है ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करें उसमें परीक्षा होगी जो पास होगा उसका ड्राइविंग लाइसेंस बनेगा आपका आत्मविश्वास बढ़े इसलिए इसका नाम ,पंख, रखा गया है ताकि आप अपने जीवन को ऊंचाइयों तक ले जाएं गर्मी को देखते हुए आप लोग समय से वाहन चलाना सीखे उन्होंने कहा कि विदेशों पर ड्राइविंग लाइसेंस बनना बहुत कठिन कार्य है लेकिन हमारे यहां पर सरल है अभी हम लोग ड्राइविंग स्किल लागू किया है इसके साथ ही साथ आप लोगों को जो हमारे आईएएस, पीसीएस अधिकारी हैं उनके द्वारा आपको विभिन्न तरीके की शिक्षा के क्षेत्र में भी कैसे आगे बढ़ना है बताया जाएगा आप लोग अपने आत्मशक्ति का प्रयोग करके सावधानीपूर्वक प्रशिक्षण ले यह जिला प्रशासन का एक सहयोग है जिसमें सरकारी कार्य के साथ हमारे अधिकारी आपका सहयोग करेंगे आप जो पारंपरिक तरीके से जो शिक्षा दिया जा रहा है उसे भी आप सीखे इसके साथ साथ इसमें भी मन लगाकर आगे बढ़े मेरी सभी से यही अपील है।WhatsApp Image 2022 05 05 at 2.50.47 PM 1
अपर जिलाधिकारी न्यायिक/नोडल अधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने कहा कि यह अनोखा प्रयास जिलाधिकारी की देन है जिन्होंने प्रोजेक्ट पंख लागू करके हम लड़कियों को सशक्तिकरण बना रहे हैं तथा एक रोजगार के रूप में उपलब्धि भी है उन्होंने कहा कि सत्य साईं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल सीआईटी रोड कर्वी द्वारा इन छात्राओं को प्रोजेक्ट पंख में पंख लगने का कार्य किया जाएगा यह प्रशिक्षण का कार्यक्रम लगभग डेढ़ माह तक चलेगा उन्होंने कहा कि मोहम्मद जमशेद एवं शुभम द्वारा चार पहिया वाहन एवं नीरू सिंह द्वारा स्कूटी सिखाने का कार्य किया जाएगा मैं सभी को बधाई देती हूं।
प्राचार्य डॉ राजेश कुमार पाल ने जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए छात्राओं से कहा कि आप लोगों को खुशी होना चाहिए की जिलाधिकारी ने यह पंख प्रोजेक्ट लागू करके आपको लाभान्वित कराया जा रहा है यह कार्यक्रम लगभग एक वर्ष से तैयार कराया जा रहा था कहा कि जब आप ड्राइविंग में दक्ष हो जाएंगी तो आत्मनिर्भर बन सकती हैं पर निर्भरता से आत्मनिर्भरता की ओर अग्रसर हो यह आप लोगों को मौका मिला है इसको मन लगाकर सीखें।
तत्पश्चात जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों एवं विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं के साथ डिग्री कॉलेज परिसर में ही छात्राओं को चार पहिया वाहन एवं स्कूटी चलाने को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ नीरज गुप्ता ने किया, कॉलेज की छात्राओं द्वारा सरस्वती गीत एवं स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया गया तथा छात्राओं एवं शिक्षकों द्वारा जिलाधिकारी सहित संबंधित अधिकारियों का माल्यार्पण पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर अपर उपजिलाधिकारी आकांक्षा सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रदीप कुमार, शिक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह सहित शिक्षक, छात्राएं एवं सत्य साईं मोटर ड्राइविंग ट्रेनिंग स्कूल के प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

 

Share This Article
Leave a Comment