गांवों और कस्बों में धड़ल्ले से अबैध शराब का चल रहा कारोबार
जिला कटनी – ढीमरखेड़ा तहसील क्षेत्र में इन दिनों गांव और कस्बों मे अवैध शराब का धंधा जोरों से चल रहा है। आपको बता दें की गांवों और कस्बों में इन दिनों अवैध शराब पैकारियां खुली चलने से गांव क्षेत्र का बातावर्ण दिन प्रतिदिन दूषित होता जा रहा है यदि संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा समय रहते गांव गांव चल रही अवैध पैकारियों को बंद नहीं कराया गया तो ग्रामीण क्षेत्रों का माहौल खराब होने से नहीं रोक जा सकता है। खास बात यह है कि एक ओर मध्य प्रदेश सरकार द्वारा गांव गांव नशा मुक्ति अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने में जुटी हुई है दूसरी ओर तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह चल रही अवैध शराब पैकारियों से क्षेत्र के लोग परेशान हैं संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों को अवैध शराब पैकारियां के संबंध लिखित शिकायत देने के बावजूद भी अवैध पैकारियों को बंद नहीं कराया गया है जो कि सोचनीय विषय है।
अवैध शराब पैकारियां खुलने से शाम होते ही शराबियों की महफिल रोड चौराहा में सजी रहती है। दिन प्रतिदिन बढ़ रहे अवैध शराब के कारोबार एवं शराबियों के कारण अच्छे परिवार के लोग शाम को रोड चौराहा जाने से डरते है। खासकर महिलाओं व विद्यालय और कॉलेज के छात्राओं को भी राह चलने में डर बना रहता है। शराब की लत से कई घर भी बर्बाद होने लगे हैं। बताया जाता है कि शराब सेवन करने के लिए खासकर शराबियों व असमाजिक तत्वों का जमावड़ा हर गली व मुहल्ले मे लगता है। सूत्रों की माने तो यहां कई गांव में शराब विक्रेताओं द्वारा बेखौफ हो कर भारी मात्रा में विभिन्न प्रकार की दवाईयां और अल्कोहल भी मिलाया जाता है। जिससे ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। शराब पीकर अब तक कई लोग असमय काल के गाल में भी समा चुके हैं।
ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष ने भी शिकायत देकर अवैध पैकारियों को बंद कराने कलेक्टर से की शिकायत
ढीमरखेड़ा जनपद अध्यक्ष सुनीता संतोष दुबे के पास क्षेत्रीय ग्रामीणों ने शिकायत किया है कि अवैध पैकारियों को बंद कराया जाये। जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्रीय ग्रामीणों की समस्या को देखते हुए शीघ्र एक लिखित शिकायत कटनी कलेक्टर को देकर अवगत कराया गया है कि तहसील ढीमरखेड़ा क्षेत्र में जगह-जगह चल रही अवैध शराब पैकारियां को बंद कराया जाये जिससे क्षेत्र में शांति का वातावरण बना रहे किन्तु शिकायत करने के बावजूद भी अवैध शराब पैकारियों में रोक नहीं लगाई गई है।
जानकारी के अनुसार उमरियापान, रामपुर, सिलौडी देशी अंग्रेजी शराब दुकानों से गांव गांव शराब पैकारियां संचालित की जा रही है। संबंधित आबकारी अधिकारियों के मौन रवैया के कारण अनुमान लगाया जा सकता है कि मिली भगत के कारण अवैध शराब पैकारियों का धंधा फल फूल रहा है। खुलेआम शराब पैकारियां से बिक्रय पचपेड़ी,घुघरा,घुघरी, बलौदा, बिछिया,मंगेला,टोला,बरही,महनेर, पिपरिया शुक्ल, पोड़ी,पिंडरई,सनकुई,मुरवारी, अंतर्वेद गनियारी, दशरमन अन्य ग्रामों में जमकर अवैध पैकारियों का धंधा जोरों से चल रहा है। देखते है इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा क्या कदम उठाए जाते हैं।