किशोरपुरा के लोगो ने कोरोना से लड़ने के लिए पुलिस को कराई बोलेरो गाड़ी उपलब्ध
*लॉक डाउन की गांव पूरी तरह कर रहा है पालना,
गांव के भामशाह दे रहे है कोरोना से लड़ने की प्रेरणा।
उदयपुरवाटी। जीवन वही है जो सही मायने मे दुसरो के काम आए।जरूरतमंद, संकट से जूझ रहे इंसान की मदद से बड़ा कोई धर्म नही है ।कोरोना वायरस की जंग को हम हर सूरत में जीतेंगे आप तो ईमानदारी से अपना मानव धर्म निभाइये यह कहना आदिवासी मीना समाज के प्रदेश प्रधान सुरेश मीणा किशोरपुरा का है।
उनका कहना था कि सरकार के द्वारा किए गए लॉक डाउन और कर्फ़्यू के बाद किशोरपुरा गांव पूरी तरहा अपने घरों में कैद है। यह ही नही इस छोटे से गांव ने कोरोना के संग्राम में अपनी अनूठी सामाजिक सरोकार की भूमिका निभाकर दुसरो को भी प्रेरणा देने का काम किया है। यहाँ प्रत्येक व्यक्ति को मास्क ओर सेनेटाइजर बांटे गए है।गांव में एक गाड़ी के द्वारा दिन रात कोरोना से सावधानी का प्रचार प्रसार कराया जाता है। हर जरूरत मंद तक पहुँच कर उसकी मदद करना।यहाँ तक कि चवरा पुलिस चौकी को गांव के द्वारा गाड़ी उपलब्ध करवा रखी है।जो पूरे आठ गांवों में काम करती है।साथ ही पुलिस को रासन पानी भी गांव के लोग ही उपलब्ध करवा रहे है। इसी के साथ किशोरपुरा पिछले 7 रोज से पूरी तरहा लॉक डाउन है।सब लोग ईमानदारी से अपना मानव धर्म निभा रहे है।यह लोग है जो अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभा रहे है। जेपी खटाना,सुधीर मीना ,मोहन लाल सैनी, देवेंद्र सिंह, राजेंद्र सैनी, विनोद मेघवाल, जिन्या सैनी, मोडू सेन,राजेश खटाना,लीला भोपा, श्री राम कुमावत,बाबा जगदीशानंन्द सहित कई समाजसेवी है।