अजीतमल,औरैया। आज दिन शुक्रवार को क्षेत्राधिकारी अजीतमल श्री भरत पासवान मय थाना प्रभारी थाना अजीतमल श्री राजेश कटियार शुक्रवार जुम्मा की नमाज के दृष्टिगत शान्ति व्यवस्था हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थे तभी जरिये दूरभाष सूचना मिली कि एक महिला जिसका नाम प्रतिभा देवी पत्नी पवन कुमार दोहरे उम्र करीब 40 वर्ष निवासिनी ग्राम अमावता थाना अजीतमल जनपद औरैया है जो पारिवारिक मतभेदों को लेकर छीतापुर रोड पर आत्महत्या करने के उद्देश्य से बैठी हुयी है । प्राप्त सूचना का तत्काल संज्ञान लेते हुए श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय अजीतमल व प्रभारी निरीक्षक मय हमराहीयान अविलंम्ब जैसे ही मौके पर पहुंचे तो महिला नहर में कूदने ही वाली थी,समस्त पुलिस बल के प्रयास से उक्त महिला को समझाकर नहर के किनारे से ही बचा लिया गया। मौके पर परिवारीजनों को सूचना दी गयी और अग्रिम कार्यवाही की गई ।