डीएम व सीडीओ द्वारा कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रवनिया, वि0ख0 जयसिंहपुर में चल रहे बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया गया-आंचलिक ख़बरें-राजकुमार शर्मा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2022 10 06 at 5.00.50 PM

सुल्तानपुर:- जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक द्वारा गुरूवार को विकास खण्ड जयसिंहपुर की ग्राम पंचायत रवनिया में कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय रवनिया में चल रहे कायाकल्प योजना के अन्तर्गत मनरेगा के द्वारा कराये जा रहे स्कूल की बाउण्ड्रीवाल का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान स्कूल कायाकल्प के अन्तर्गत विद्यालय में मनरेगा के अंतर्गत निर्माणाधीन बाउण्ड्रीवाल की गुणवत्ता को जॉचा, परखा गया। उन्होंने निर्माण कार्य में प्रयोग हो रहे ईट, सीमेन्ट, सरिया आदि की गुणवत्ता का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि कम्पोजिट विद्यालय को कायाकल्प के सभी मानकों से पूर्ण किया जाय तथा निर्माणाधीन कार्य को गुणवत्तापूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कार्यदायी संस्था को निर्देशित करते हुए कहा कि बाउण्ड्रीवाल का कार्य गुणवत्तापूर्ण व मानक के अनुरूप अतिशीघ्र कराना सुनिश्चित करें।

Share This Article
Leave a Comment