समाजसेवी सौरभ गर्ग ने दशरमन में बिगड़ी नल जल की व्यवस्था को सुधार के लिए सीएम के पास की शिकायत-आंचलिक ख़बरें-रमेश कुमार पाण्डे

News Desk
By News Desk
3 Min Read
WhatsApp Image 2022 04 08 at 12.05.57 AM

जिला कटनी – स्लीमनाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के कार्यक्रम में लोग अपनी अपनी समस्याओं एवं मांगों को लेकर पहुंचे थे जिसके तहत जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दशरमन की नल जल व्यवस्था सुचारू रूप से ना चलने एवं ग्रामीणों को पेयजल के लिए दर-दर भटकने की समस्या का मुख्यमंत्री पास युवा समाजसेवी सौरभ गर्ग द्वारा आवेदन दिया गया मुख्यमंत्री के पास दिए गए आवेदन अनुसार

जनपद पंचायत ढीमरखेड़ा अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत दशरमन में नल जल योजना से ग्रामीणों को पानी की सप्लाई 2 दिन में एक बार होती है जिससे गर्मी के दिनों में बहुत ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि विद्युत विभाग द्वारा नल जल सप्लाई वाले नलकूप एवं ट्रांसफार्मर में 24 घंटे विद्युत सप्लाई नहीं दी जाती मात्र 8 घंटे विद्युत सप्लाई दी जाती है जिसके कारण पानी की टंकी नहीं भर पाती और गांव में दो-दो पानी की टंकी बने होने के बाद भी लोगों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ता है विद्युत विभाग से अनेकों बार नल जल के ट्रांसफार्मर में 24 घंटे बिजली सप्लाई के लिए बोला गया लेकिन विभाग द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया गया जिससे परेशान होकर युवा समाजसेवी सौरभ गर्ग द्वारा विधायक प्रणय प्रभात पांडे के माध्यम से सीएम को आवेदन दिया गया जिसमें मांग की गई कि गर्मी के इस विकराल दिनों में गांव में लोगों को पानी के लिए भटकना ना पढ़ें और लोगों की समस्या को देखते हुए नल जल वाले ट्रांसफार्मर में 24 घंटे विद्युत सप्लाई की व्यवस्था की जाए जिससे गांव में रोजाना नल जल सप्लाई हो सके क्योंकि अभी गांव में 2 से 3 दिन में एक बार पानी सप्लाई होती है जिससे ग्रामीणों को बहुत बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है ग्रामीणों द्वारा ग्राम पंचायत से संपर्क करने पर बताया जाता है कि यह विद्युत विभाग की समस्या है और विद्युत विभाग द्वारा बताया जा रहा है कि यह ग्राम पंचायत की समस्या है दोनों ही विभागों द्वारा इस गंभीर समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा

Share This Article
Leave a Comment