क्षत-विक्षत अवस्था में मिला एक व्यक्ति का शव-आंचलिक ख़बरें-भगवत सिंह लोधी

News Desk
By News Desk
1 Min Read
maxresdefault 224

दमोह जबलपुर स्टेट हथनी चिरई चोंच के बीचों बीच बाहनो कुचले एक व्यक्ति क्षत-विक्षत शव मिला नोहटा पुलिस शिनाख्त में जुटी.

जबेरा के थाना क्षेत्र नोहटा के अंतर्गत, हथनी चिरई चोंच के बीचों नोहटा थाना सीमा में, दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे पर, एक अज्ञात व्यक्ति का क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला है. घटना बीती रात्रि की बताई जाती है. भीषण सड़क हादसे में अज्ञात व्यक्ति की शव पर से, अनेकों वाहन गुजतने की बजह से शव क्षत-विक्षत अवस्था में सड़क पर बिखर गया. नोहटा थाना प्रभारी विकास सिंह चौहान ने बताया, क्षत-विक्षत पड़े शव नोहटा पुलिस के द्वारा, बुधवार की सुबह पंचनामा कार्यवाही उपरांत, मर्ग कायम कर दमोह जिला चिकित्सालय के शव गृह में रखवा दिया है. और पुलिस अज्ञात व्यक्ति के शव की शिनाख्त करने में जुट गई है.

Share This Article
Leave a Comment