मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से किया अंतरित-आंचलिक खबरें-राजेन्द्र राठौर

Aanchalik Khabre
2 Min Read
WhatsApp Image 2022 05 17 at 4.12.40 AM

संबल 2.0 योजना से जिले के 576 हितग्राही हुए लाभान्वित, हितग्राहियों के खातें में 12.12 करोड़ रूपये किए गए अंतरित
झाबुआ 16 मई , 2022 ! प्रदेश सरकार द्वारा संचालित संबल योजना परिवारों को विपत्ति काल मे मील का पत्थर साबित हो रही है। कई परिवारों में संबल योजना के माध्यम से शासन द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता राशि से अपनी समस्याओं को भूलकर फिर से उठ खड़े हुए है। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा आज भोपाल से सिंगल क्लिक के माध्यम से संबल 2.0 योजना के हितग्राहियों के खातें में सहायता राशि का अंतरण किया गया। प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने संबल 2.0 योजना के 27 हजार 18 हितग्राहियों को 573 करोड़ 39 लाख रूपये का सिंगल क्लिक से खातो मे अंतरण किया जिसमें संबल योजना से जिले के 576 हितग्राही लाभान्वित हुए, जिनके खातें में 12.12 करोड़ रूपये अंतरित हुए। योजना के तहत सामान्य मृत्यु पर दो लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है तथा दुर्घटना से मृत्यु होने पर चार लाख रूपये की राशि प्रदाय की जाती है।WhatsApp Image 2022 05 17 at 4.12.39 AM
जिला मुख्यालय झाबुआ में एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कक्ष में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।. आज अनुग्रह सहायता योजना झाबुआ जिले में सामान्य मृत्यु एवं दुर्घटना मृत्यु के कुल 576 प्रकरणों में 12 .12 करोड रुपए हितग्राही के खाते में ट्रांसफर किए गए ! इस अवसर पर सांसद रतलाम झाबुआ गुमान सिंह डामोर , कलेक्टर सोमेश मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिद्धार्थ जैन ,भाजपा जिलाध्यक्ष नायक ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष भानु भुरिया, प्रभारी श्रम पदाधिकारी संजय कनेश एवं बड़ी संख्या में हितग्राही उपस्थित थे !

Share This Article
Leave a Comment