जिला कटनी – कोविड-19 से सुरक्षा के लिए सरकार लगातार प्रयास कर विशेष अभियान चलाकर वैक्सीनेशन कराने का कार्य कर रही है। बुधवार से 12 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं को सुरक्षा चक्र प्रदान करने वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया है। जिले में भी कलेक्टर प्रियंक मिश्रा के मार्गदर्शन में वैक्सीनेशन का कार्य प्रारंभ किया गया।
जिले में 12 से 14 वर्ष तक के बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन को लेकर बुधवार को 145 केन्द्रों का निर्धारण किया गया था। जिनमें सुबह 9 बजे से शाम तक वैक्सीनेशन का कार्य कराया गया। बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखकर बनाए गए केन्द्रों में आने वाले बालक-बालिकाओं का कई केन्द्रों में स्वागत किया गया और उसके बाद उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए वैक्सीन का प्रथम डोज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जिले में शाम 5.30 बजे तक 12 से 14 वर्ष के 6466 बालक-बालिकाओं को वैक्सीन की प्रथम डोज लगाई गई और केन्द्रों में वैक्सीनेशन का कार्य जारी था। इसके अलावा हेल्थ वर्कर व अन्य उम्र के लोगों के लिए बनाए गए 6 केन्द्रों में भी वैक्सीनेशन कराया गया, जिसमें 111 लोगों ने वैक्सीन लगवाई।
पुरानी कचहरी स्थित वैक्सीनेशन सेंटर में द्वारका सिटी निवासी बालक रजत राजपूत 13 वर्ष ने सुबह सबसे पहले पहुंचकर वैक्सीन लगवाई। उन्होंने कहा कि वैक्सीन लगने के बाद वह स्कूल व बाहर कहीं पर भी घूमने सुरक्षित रूप से जा सकते हैं। शिकागो पब्लिक स्कूल की 9वीं की छात्रा साक्षी नागवानी ने कहा कि उन्होंने वैक्सीन का पहला डोज लिया है और किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई। मानसरोवर कॉलोनी निवासी बालक आशुतोष दुबे ने कहा कि वैक्सीन की प्रथम डोज लग गई और वे अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।