झाबुआ, 22 अगस्त 2022। रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन कलेक्टर कार्यालय में दिनाक 12 अगस्त को कलेक्टर सोमेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित कि गई। बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग के द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्यों को 25 अगस्त तक पूर्ण करने की हिदायक दी गई। पीएचई विभाग को नई पाइप लाइन हेतु स्टीमेट बना कर अगली बैठक 26 अगस्त को साथ लेकर आने के लिए निर्देशित किया गया एवं बंद पड़ा सोलर पैनल के लिए ऊर्जा विभाग के अधिकारी को दिखवा कर जल्द से जल्द सोलर पैनल चालू करवाने के निर्देश दिए साथ ही रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को हर 7 दिन में अस्पताल का राउंड लेने के निर्देश दिए गए। सीएमएचओ और सिविक सर्जन को पांच पांच दान दाताओं से दान करवाने की जिम्मेदारी दी गई। पीडब्ल्यूडी विभागद्वारा जो कार्य पूर्ण कर लिए गए उसके लिए 20 लाख रुपए जारी करने के लिय सिविल सर्जन को निर्देश दिए गए।
बैठक में पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किए जा रहे मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता के ऊपर चर्चा की गई जहां जहां पानी चिपेज हुआ है वहां तुरंत सुधार करवाने के लिए एसडीओ को निर्देश दिए गए। रोगी कल्याण समिति के सदस्यों को पांच पांच दान दाताओं को जोड़ने एवं उन्हे रोगी कल्याण समिति में दान करवाने के लिए प्रेरित करने की अपील करने हेतु निर्देशित किया गया।कलेक्टर मिश्रा के द्वारा रोगी कल्याण समिति के एजेंडा अनुसार अपनी सहमति दी गई।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर सुनील कुमार झा, सीएमएचओ डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ बी. एस. बघेल, आरएमओ डॉ.सावन सिंह चौहान, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.सोनल रावत,महिला बाल विकास अधिकारी बघेल सर अजय चौहान, नगर पालिका सीएमओ एल. एस. डोडिया, पीडब्ल्यूडी अनुविभागीय अधिकारी डी. के. शुक्ला, एसडीओ ए. के. मंडलोई, डीपीएम राजाराम खन्ना, सहायक अस्पताल प्रबंधक भारत सिंह बिलवाल और जिला स्वास्थ्य समिति के अधिकारी गण उपस्थित थे।