उझानी ।बरेली-मथुरा हाइवे पर घर जा रहे बाइक सवारों को कार पीछे से टक्कर मारकर फरार हो गई।कार की टक्कर से दो लोग गंभीर रुप से घायल हो गये।घायलों को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एम्बुलेंस ने भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।
सोमवार की दोपहर दो बजे के समीप जनपद कासगंज क्षेत्र के ग्राम खंडिया निवासी अनिकेत (21) पुत्र जगदीश सिंह अपनी छोटी बहन नेहा (17) वर्षीय के साथ थाना बिल्सी के ग्राम गुधनी रिश्तेदारी में बाइक द्वारा आया था।दोपहर को जब वह बहन के साथ बाइक द्वारा जब अपने गांव वापस जा रहा था तभी कोतवाली उझानी क्षेत्र के बरेली-मथुरा हाइवे पर कछला चौराहा के समीप तेज रफ्तार अज्ञात कार बाइक सवार भाई-बहन को टक्कर मारकर फरार हो गई।भाई-बहन को सड़क पर लहूलुहान पड़े देख राहगीरों ने घटना की सूचना एम्बुलेंस को दी।सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल भाई-बहन को उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया।