रमेश कुमार पाण्डे
जिला कटनी – मध्यप्रदेश शासन की जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना का लाभ हर पात्र महिला हितग्राही को मिले इसी मुख्य उद्देश्य से नगर पालिक निगम महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा आम जनता की सुविधा को देखते हुए शहर के प्रत्येक वार्ड में शिविर लगाकर मौके पर ई-केवाईसी करने के दिशा निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत 16 मार्च को नगर निगम परिसर एवं जोन कार्यालयों के अलावा शहर के प्रथक प्रथक स्थानों में शिविर लगाकर हितग्राहियों का ई केवाईसी किया गया। तो वहीं निगमायुक्त सत्येंद्र सिंह धाकरे ने नगर पालिक निगम सीमाक्षेत्र में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के उचित क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त पी के अहिरवार के मार्गदर्शन में विभिन्न वार्डों में दल गठित कर के सभी कर्मचारियो को वार्डों में भ्रमण कर ऐसे हितग्राही जिनका सामग्र ई केवाईसी नहीं हुआ है उनका ई केवाईसी मौके पर ही कर आधार अपडेशन एवं बैंक से आधार लिंक की कार्रवाई संपादित करने निर्देशित किया है तथा इसके अलावा पात्र हितग्राहियों की जानकारी गूगल फार्म एवं प्रिंटेड आवेदन फार्म में अंकित करने के निर्देश भी दिए हैं।शहर में लगाए जा रहे ई केवाईसी शिविरों की सतत मॉनिटरिंग के अलावा तकनीकी समस्याओं का निराकरण करने के लिए उपायुक्त पी के अहिरवार द्वारा हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं एवं शिविरों में पहुंचकर उनकी सतत मॉनिटरिंग भी की जा रही है।