सुपौल जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय रेफरल अस्पताल का डीएम महेन्द्र कुमार ने मंगलवार को औचक निरीक्षण किया। साथ में एसडीएम एस जेड हसन भी मौजूद थे अस्पताल पहुंचते ही डीएम प्रसव कक्ष जाकर भर्ती मरीजों का हाल चाल पूछा. उन्हें सरकारी मिलने वाले सुविधावो के बारे पूछा ,
डीएम के अस्पताल पहुंचते ही अस्पताल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया तथा अस्पताल के हर विभाग में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया। डीएम ने महिला वार्ड के एवं प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया।अस्पताल में तैनात चिकित्सकों से भी उन्होंने आवश्यक पूछताछ की। उन्होंने ,दवा भंडार कक्ष,ऑपरेशन थियेटर, ओपीडी आउटसोंड का भी निरीक्षण डीएम ने अस्पताल प्रभारी बीरेन्द्र दरबे को स्वास्थ्य सुविधा व बेहतर व्यवस्था बनाने के लिए निर्देश दिया, उन्होंने अस्पताल मे चल रहे एनएम ट्रेनिंग स्कूल छात्रावास ,निर्माण हो रहे अस्पताल के नये भवन का बारीकी से जाएजा लिया, डीएम ने एनएम स्कूल के वाडेन से बात कर जानकारी ली साथ ही अस्पताल मे नया भवन बनाने वाले कंपनी को निर्देशित किया हैं कि जल्द से जल्द भवन तैयार कर विभाग को सौंपे, अस्पताल निरीक्षण बाद डीएम ने चल रहें इंटरमीडिएट की परीक्षा सेन्टर पर पहुंच कर जाएजा लिया.