मऊ मानिकपुर विधायक ने घर-घर तिरंगा के लिए तिरंगा चेतना यात्रा मऊ नगर पंचायत में निकाला
उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के मऊ मानिकपुर विधायक, अविनाश चंद्र द्विवेदी ने 13 अगस्त को सुबह 10:30 अपने विधानसभा क्षेत्र के केंद्रीय कार्यालय, मऊ नगर पंचायत में एसएससी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व, गृहमंत्री अमित शाह के सौजन्य से, इस बार आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है।जबकि 75 वर्ष आजादी के पूर्ण चुके हैं. 76वां वर्ष चल रहा है अतः इस बार पूरे भारत राष्ट्र में घर-घर तिरंगा लहराने की सरकार की मंशा है. ।इसी क्रम में मऊ मानिकपुर विधायक अविनाश चंद्र द्विवेदी ने, अपने पदाधिकारियों प्रधानों समर्थकों के साथ तिरंगा चेतना यात्रा, मऊ नगर पंचायत में निकाली. विधायक जी का तिरंगा यात्रा जोरदार थी. और विधायक जी का मार्च भी तेज था। मऊ मानिकपुर विधायक जी के साथ मऊ नगर पंचायत अध्यक्ष भावी प्रतिनिधि अमित द्विवेदी ने भी, बड़े जोरदार से अपने समर्थकों के साथ शिरकत की. और साथ में भूतपूर्व प्रधान खपटिहा दिलीप द्विवेदी व चंद्र शेखर द्विवेदी, तिरंगा यात्रा में विधायक जी के शामिल हुए, समर्थकों के साथ व महिलाओं में गीता तिवारी, लक्ष्मी शुक्ला सुमित्रा देवी ने भी विधायक जी के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल थी। जिला पंचायत सदस्य भाजपा वार्ड नंबर 2 से विनीत द्विवेदी भी तिरंगा रैली में शामिल हुए। विधायक जी की तिरंगा चेतना यात्रा केंद्रीय कार्यालय से निकाल के अस्पताल रोड होते हुए, रावणा के पास होते हुए, मऊ बाजार होते हुए, जमुना रोड पहुंचकर सीधे मऊ बस अड्डे की ओर चौराहा होते हुए, बांए मुड़कर थाने के सामने से तहसील के पास से लौट कर के, अपने केंद्रीय कार्यालय में यात्रा खत्म की। बाद में वहां पर आए कुछ फरियादियों की शिकायत भी सुनी, और उनको आश्वासन दिया कि 15 अगस्त के बाद सभी लोगों के काम में ध्यान दूंगा. और सबका काम सहयोग से निपटा लूंगा। विधायक जी की तिरंगा चेतना यात्रा सुबह 10:30 से शुरू हुई और 11:30 खत्म हुई. इसके बाद भी गांव से बहुत से लोग झंडे लेकर, के विधायक जी के पास भारत माता के नारे लगाते हुए आते रहे।