आँचलिक ख़बरें का हुआ असर स्वास्थ्य मंत्री ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया फीडबैक

Aanchalik Khabre
3 Min Read
WhatsApp Image 2023 04 18 at 75522 AM
#image_title

मनीष गर्ग

स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल कर मरीजों से पूछा- बाजार की दवाइयां तो नहीं लिखते डॉक्टर सरकारी अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं की हकीकत जानने सोमवार को मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ प्रभूराम चैधरी ने जिला अस्पताल सतना, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर विपरा और प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल में उपचार कराने के लिए पहुंचे मरीजों से वर्चुअल बात की।
स्वास्थ्य मंत्री ने वीडियो कॉल
कर मरीजों से पूछा कि अस्पताल में डॉक्टर समय पर मिलते हैं या नहीं। बाजार की दवाईया और बाहर से जांच कराने के लिए बाध्य
तो नहीं कर रहे। हालांकि मरीजों ने
स्वास्थ्य मंत्री से किसी प्रकार की खामियां नहीं बताई। मंत्री ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सोहावल की टेली मेडीसिन कर्मचारी कोर्ति सिंह के मोबाइल पर वीडियो कॉल कर ओपीडी में मरीज रजनी सिंह से बात की। पूछा कि अस्पताल में उपचार करने के लिए डॉक्टर है, जांच और दवाइयों के लिए कहीं कहर तो नहीं
मांगी जानकारी
भेजा जा रहा है, इस पर रजनी सुविधाएं ठीक होने की बात कही। के बारे में भी जानकारी ली। वहीं मेडिकल ऑफिसर डॉ अशोक द्विवेदी और कीर्ति सिंह से मौजूदा सुविधाओं की जानकारी ली। मंत्री ने हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर तिपरा कला में मंजू कुशवाहा से चिकित्सा सेवाओं की जानकारी ली। साथ ही जिला अस्पताल में आईसीयू में भर्ती
स्वास्थ्य मंत्री ने सोहावल के स्टॉफ से पूछा, रोजाना ओपीडी कितनी रहती है और गर्भवती महिलाओं के कितने प्रसव होते हैं। पीएचसी में होने वाली जांच के साथ दवाईयों की क्या उपलब्धता है। अस्पताल में बेड और बिस्तरों की उपलब्धत
तीन मरीजों से बात कर पूछा कि अस्पताल में बेहतर उपचार मिल रहा है कि नहीं, जिस पर सभी ने अच्छा इलाज होने की बात कही। मंत्री आईसीयू के इंचार्ज डॉ एसपी तिवारी से व्यवस्थाओं की जानकारी ली। स्वास्थ्य मंत्री लगातार सतना जिले में निगाहें बनाए हुए हैं अभी कुछ दिन पहले स्वास्थ्य केंद्र मझगवां में किसी मरीज का वाहन जला दिया गया था मजगामा ब्लॉक के बीएमओ या सीएमएचओ काफी व्यस्त बताए जा रहे हैं कोई सूचना देना उनके लिए टेढ़ी खीर है हालांकि जिले के कलेक्टर संभाग आयुक्त द्वारा सूचना दी जाती है

Share This Article
Leave a Comment