बदायूँ आज शनिवार को शहर के एक निजी नर्सिंग होम में अनोखा मंजर देखने को मिला। यहां एक मरीज को एक्सपायर ड्रिप (बोतल) लगाई जा रही थी। उसके परिजनों ने जब उसकी तारीख पर ध्यान दिया तो उनके होश फाख्ता हो गये। परिजनों ने नर्सिंग होम के स्टाफ को इसकी सूचना दी तो जमकर हंगामा हो गया।
जानकारी के अनुसार शहर के जैन नर्सिंग होम में उझानी के मोहल्ला गंजशहीदा निवासी एक मरीज रययान अंसारी भर्ती था। जैन नर्सिंग होम का स्टाफ उसको एक्सपायर ड्रिप में दवा चढ़ा रहा था। जिसकी निर्माण तिथि अक्टूबर 2019 थी एक्सपायर तिथि सितंबर 2021 थी। आरोप है कि डॉक्टर अरिहंत जैन के अनुसार उसको यह ट्रीटमेंट दिया जा रहा था। उसको एक्सपायर बोतल (ड्रिप) चढ़ाई जा रही थी। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। परिजनों का आरोप है कि पुलिस को उन्होंने बुलाया था लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। उन्होंने आरोप लगाया है कि पुलिस ने डॉक्टर से आर्थिक समझौता कर लिया और पुलिस वापस चली गई।
बताते चलें कि निजी अस्पतालों में ऐसी लापरवाही कोई नई बात नहीं है। शहर के कई नीजी अस्पतालों में ऐसे कारनामे देखने को मिले हैं। अहम बात तो यह है कि ऐसी लापरवाही से किसी भी मरीज की जान जा सकती है। उधर पीड़ित परिवार के सदस्य ने एक्सपायर ड्रिप चढते हुए एक वीडियो भी बना लिया जो शोसल मीडिया पर वायरल हो रही है। वीडियो में परिजनों ने अपील की है कि प्लीज उस नर्सिंग होम में ना जाएं और न गरीब मरीजों को जाने दें। उसके बाद पीड़ित परिजन अपने मरीज को तुरंत रेफर कराकर बरेली ले गए।
बदायूं के जैन नर्सिंग होम में मरीज के चढ़ रही थी एक्सपायर ड्रिप, पुलिस पर आर्थिक समझौते का आरोप-आँचलिक ख़बरें-शम्स उददीन
Leave a Comment
Leave a Comment