फूड डिपार्टमेंट का गाजियाबाद के मछली मंडी औचक निरिक्षण मे मानक के अनुरूप ना पाये जाने पर तीन दुकाने सीज
गाजियाबाद:
फ़ूड डिपार्टमेंट गाजियाबाद को मिल रही लगातार शिकायत के आधार पर आज दिनांक 9:12 2019 को फ़ूड डिपार्टमेंट के चीफ एन एन झा द्वारा व उनकी टीम घंटाघर स्थित मछली मंडी में औचक निरीक्षण करने के लिए पहुंचे जहां पर तीन दुकानों को बिना लाइसेंस के पाया गया जिसमें फिरोज चिकन शाहनवाज चिकन कयूम चिकन नाम की दुकानों पर मानकों के अनुरूप कार्य हो रहा था और बिना लाइसेंस के यह लोग चिकन को बेच रहे थे जिनकी शिकायत लगातार फूड डिपार्टमेंट को मिल रही थी आज कार्रवाई की गई जिसमें 80 किलो चिकन डिस्ट्रॉय किया गया और दुकानों को सीज करने के बाद हिदायत दी गई कि अगर दुकान दोबारा खुली दिखाई दी तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी और इसी क्रम में और दुकानों को भी चेक किया गया और उनकी भी जांच की गई