https://youtu.be/xgWxgY0Oy_Y
NSUI के बैनर तले नागरिक संशोधन बिल विधायक की तत्काल वापसी की मांग को लेकर NSUI के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल के नेतृत्व में विरोध मार्च निकाला गया जो सुपौल के हुसैन चौक से होते हुए लोहिया नगर चौक तक निकाली वही नेतृत्व कर रहे साकिब इकबाल ने बताया कि नागरिक संशोधन बिल विधायक को तत्काल स्वरूप में वापस लेने की मांग करते हुए बताया कि यह भारत में हर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जो एक भाईचारा की तरह रहते हैं उसे तोड़ना नहीं चाहिए सरकार साथी महात्मा गांधी जिन्ना का जो सपना था हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है वह आज सरकार के द्वारा उनके सपनों को तोड़ा जा रहा है वही विरोध मार्च में NSUI के काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे

