उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये प्रिकॉशन बूस्टर डोज -आँचलिक खबरे-मुकेश जैन

News Desk
1 Min Read
maxresdefault 80

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा सहित दो उप स्वास्थ्य केंद्र में लगाये गये प्रिकॉशन बूस्टर डोज
जबेरा। स्वास्थ्य विभाग के दिशा निर्देश अनुसार आज से स्वस्थ्य केंद्रों और वेक्सीन सेंटरों में प्रिकॉशन बूस्टर वेक्सीन डोज दिया जाने लगा है, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा में भी आज हेल्थ वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर और सीनियर सिटीजन को यह प्रिकॉशन बूस्टर का डोज दिया गया। जबेरा स्वास्थ्य केंद्र सहित नोहटा एवं रोंड उप स्वास्थ्य केंद्रों में भी यह प्रिकॉशन बूस्टर डोज दिए गए। इसी के साथ ही जबेरा ब्लॉक के 12 स्कूलों में वैक्सीनेशन शिविर लगाए गए और इनमें भी बूस्टर डोज सहित प्रथम व द्वितीय डोज एवं 15 से 18 वर्ष तक के बच्चों को वैक्सीन लगाई गयी। डॉ एस एस मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज से प्रिकॉशन बूस्टर का डोज लगाना शुरू कर दिया गया है जो लगातार जारी रहेगा। वहीं बीएम‌ओ डाॅ डी के राय ने सभी पात्र लोगों से प्रिकॉशन बूस्टर का डोज लगवाने की अपील की है, साथ ही उनका कहना है कि जिन्होंने भी अभी वैक्सीन नहीं लगवाई है वह तुरंत ही वैक्सीन लगवा लें और कोरोना से सुरक्षित रहे। इस मौके पर टीकाकरण अधिकारी सहित स्वस्थ्यकर्मियो की उपस्थिति रही।

Share This Article
Leave a Comment