समस्तीपुर-ई-किसान भवन में आवंटित अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं खेसारी के बीज-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
By News Desk
1 Min Read
WhatsApp Image 2019 11 19 at 10.23.34 AM

ब्यूरो रमेश शंकर झा
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र में ई-किसान भवन में किसानों को अनुदानित दर पर गेहूं, मसूर एवं खेसारी के बीज का आवंटन किया जा रहा है। हालांकि इलाके में गेहूं की बुआई जोरों शोर से चल रही है लेकिन मसूर और खेसारी की बुआई लगभग समाप्त हो चुकी है फिर भी बीज का आवंटन हो रहा है। बतादे कि कल्याणपुर में अभी कोई भी पूर्णकालिक प्रखंड कृषि पदाधिकारी नहीं है तत्काल प्रभार में अरुण कुमार चौधरी हैं जिनके परिवार में पूसा प्रखंड भी है। कई किसानों के ओ०टी०पी० नहीं मिलने के कारण उनका बीज आवंटन अधर में अटका हुआ है। बीज वितरण पिछले 10 दिनों से हो रहा है लेकिन अभी भी बहुत किसान इससे वंचित हैं। जिस कारण ई-किसान भवन में किसानों का आना जाना लगा रहता है।

Share This Article
Leave a Comment