झुंझुनू।पर्यावरण व ध्वनि प्रदुषण के गिरते स्तर को रोकने के लिए अब झुंझुनू में भी ई-बाईक मिलनी शुरू हो गई हैं।गुरुवार को श्री चंचलनाथ टीले के सामने सहारा इवोल्स हीरो ई-बाईक के सीएमके इंटरप्राइजेज शोरूम का शुभारंभ हुआ। जिसके मुख्य अतिथि सहारा इंडिया जयपुर के जोनल चीफ सज्जन सिंह थे। अध्यक्षता ओमनाथ महाराज ने की। विशिष्ट अतिथि उप जिला प्रमुख बनवारीलाल सैनी, ए.सी.मालाकार,जगदीश सिंह,सी.एल. सैनी थे।नरोत्तम खडोलिया ने बताया कि ई-बाईक की मांग खूब है।आमजन में पर्यावरण सुरक्षा की भावना दिन प्रतिदिन बढ़ रही है।जिसके लिए ई-बाईक की जरुरत आम आदमी महसूस करने लगा है। इस जरूरत को पूरा करने के लिए सहारा इवॉल्स को कम्पनी ने मार्केट में उतारा है।समारोह में जिले के गणमान्य जन उपस्थित थे।