अश्विनी श्रीवास्तव
चित्रकूट। विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति चित्रकूट द्वारा शनिवार को केंद्रीय आवाहन पर 72 घंटे हड़ताल किया जायेगा। जिसमें 3 दिसंबर 2022 को हुई वार्ता को लागू करने के लिए किया गया, जिसमें सभी संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे। 3 दिसम्बर 2022 को ऊर्जा मंत्री के लिखित समझौते को लागू करने के लिए 15 दिन का समय लिया गया था परन्तु तीन माह 15 दिन से ज्यादा समय बीतने के बाद भी एक भी बिंदु पर आज तक कारवाई नहीं की गई। जिससे आक्रोशित होकर सभी बिजली कर्मचारियों ने विवश होकर 15 मार्च की सुबह 10 बजे से कार्य बहिष्कार शुरु करके 16 मार्च की रात 10 बजे से हड़ताल शुरु होकर 72 घंटे तक जारी रही है। सभी अधिकारियों ने अपने-अपने सीयूजी नंबर कार्य बहिष्कार तक मोबाइल से निकाल कर जिला संयोजक के पास जमा करवाए गए हैं। इसके बाद भी समझौता पत्र पर कार्रवाई नहीं होती है और इस दौरान किसी अधिकारी एवं कर्मचारी का उत्पीडन किया जाता है तो तत्काल अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दिया जायेगा।
इस दौरान जिला संयोजक एसडीओ, शिवम् गुप्ता, आशीष सिंह, रमाशंकर गुप्ता, सुभाष चन्द्र, ओ.पी.कुशवाहा, अनिल सिंह, राहुल सिंह, अवर अभियंताओं में शैलेश प्रजापति (अध्यक्ष), उमाशंकर यादव (सचिव), अनुपम कुमार, महेश कुमार मौर्य, रंजीत प्रजापति, प्रदीप गुप्ता, करन सिंह, ईश्वर सिंह, मनीष कुमार, दीपक कुमार, सौरभ अग्रहरि, गिरीश कुमार, दारा सिंह, नोडल में शिवप्रकाश अवस्थी, विनोद कुमार, शिवप्रसाद राही, उन्मतलाल, अनिरुद्ध कुमार, दिलीप कुमार आदि संविदा कर्मी मौजूद रहे।