समस्तीपुर-विद्युत विभाग की लापरवाही से पोल पर विद्युत ठीक करते समय विद्युत स्पर्शआघात से मिस्त्री की हुई मौत-आंचलिक ख़बरें-रमेश शंकर झा

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 08 07 at 6.10.59 PM

 

ब्यूरो रमेश शंकर झा,
समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के ताजपुर प्रखंड क्षेत्र के कोठिया निवासी सोनेलाल साह का पुत्र सह बिजली मिस्त्री संजय कुमार ऊर्फ बमबम उम्र लगभग 30 वर्ष की मौत आज विद्युत ठीक करते समय पोल पर विद्युत के करेंट लगने से हो गई।

यह घटना ताजपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर बघौनी पंचायत के वार्ड नं०- 8 की है।उपभोक्ताओं के शिकायत पर विद्युत विभाग से सट डाउन कराकर वह पोल पर चढ़कर विद्युत ठीक कर ही रहा था कि किसी की लापरवाही से लाइनमैन लाइन चालू कर दिया। उसको विद्युत करेंट लगने से पोल पर ही लटका रह गया। मरणोपरांत पोल पर से गिरा।

वहीँ आसपास किसी के नहीं रहने के कारण उसे बचाने की कोशिश भी नहीं किया गया। इसी बात को लेकर भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने घटना की उच्च स्तरीय एवं पारदर्शी तरीके से जांच कर दोषी विधुत कर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने, मृतक के परिजन को सरकारी नौकरी एवं 10 लाख रू० मुआवजा देने, ताजपुर विद्युत कार्यालय में मिस्त्री, विद्युत कर्मियों की कमी दूर करने, जर्जर तार, पोल, ट्रांसफर्मर बदले अन्यथा आंदोलन करने का घोषणा किया है।

इस घटना के बाद से विद्युत काटकर सिरसिया स्थित विद्युत पावरग्रिड में ताला लगाकर जेई सहित तमाम विद्युत कर्मी फरार हो गया। इसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश का माहौल व्यापत है। ग्रामीण लोग वरीय अधिकारी के आने का इंतजार कर रहे हैं।

Share This Article
Leave a Comment