सिंगरौली-विद्युत समस्याओं के निस्तारण हेतु लगाई गुहार-आंचलिक खबरें-अजय पांडेय

News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2019 09 27 at 10.43.36 AM 1

WhatsApp Image 2019 09 27 at 10.43.36 AM
ग्राम पंचायत माडा क्षेत्र के पूरा,भुन्डासोनहरी झॉपी डांड बिंदुल,ईत्यादी गांव मे विद्युत वितरण केंद्र जोनल अधिकारी द्वारा मनोनीत किए लाइनमैन नाम हिसाब लाल और अवधेश दोनों पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि यह दोनों लाइनमैन कभी भी हमारे गांव में लाइन की व्यवस्थाओं को सुदूर करने हेतु नहीं आते,और कभी आते हैं तो बिंदुल के बिहारीलाल के पास आते हैं और दारू मुर्गा खाते हैं और चले जाते हैं।
और जाते वक्त उस जगह की लाइट चालू बंद करने का कार्य बिहारीलाल को सौंप कर चले जाते है।
इसके बाद बिहारीलाल का खेल चालू होता है जहां गांव पर ग्रामीणों से अवैध वसूली की जाती है जिसने पैसा दिया उसके घर तक बिजली सप्लाई होती है और जिसने पैसा नहीं दिया उसके घर तक लाइट बंद कर दी जाती है । लाइट कटे होने के बाद यदि कोई विद्युत पोल में लाइन जोड़ने हेतु जाता है तो उसे वहां लाइनमैन द्वारा लाइट ना जोड़ने को कहता है फिर कहता है कि जब तक बिहारी लाल नहीं आएंगे तब तक यहां की लाइट कोई नहीं जोड़ सकता ।
एक गांव के सरहंग व्यक्ति को लाइन सप्लाई का जिम्मा देकर संबंधित लाइनमैन हजारों की अवैध वसूली कर अपनी जेब भर रहे हैं।
बहुत जल्द ही एम,पी,ईबी अधिकारियों कि लापरवाही से लोगो को डरा कर हजारो कि लूट करने वाले आरोपी के बारे मे आप सभी को दीखायेंगे।।।।।।

Share This Article
Leave a Comment