हत्या का मामला दर्ज,कोतवाली पुलिस ने किया चालान
सिंगरौली (बैढ़न)पोंड़ी नौगई में सोमवार शाम गांव मे हुई महिला कि निर्मम हत्या व बेटे के साथ मारपीट में शामिल दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है
उल्लेखनीय है कि मृतका श्रीमती साहू कि दुकान पर लेनदेन को लेकर विवाद में आरोपियों ओमप्रकाश व आशुतोष नाई ने बेरहमी से लात घूसों बरसाये जिससे महिला के पेट छाती में गंभीर चोटें आने से अचेत हो गई महिला को जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था
घटना कि रपट पर कोतवाली पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत हमलावरों के विरुद्ध धारा 302 का मामला दर्ज करते हुए गिरफ्तार न्यायालय पेश किया जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया
एसपी अभिजीत रंजन एएसपी प्रदीप शेंडे के मार्गदर्शन व सीएसपी अनिल सोनकर के सतत देखरेख एवं टीआई अरुण पाण्डेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में एसआई मुकेश झारिया एएसआई बीपी कुशवाहा शामिल रहे
आबकारी के दो मामले, एक स्थायी वारंटी पकड़ाया,,!! आराजक तत्वों के विरुद्ध जारी कार्रवाई में कोतवाली पुलिस ने लंबे समय से फरार चल रहे एक स्थायी वारंटी इंदल साकेत को गिरफ्तार किया है वहीं आबकारी के अलग अलग दो मामले दर्ज किया है बरदघटा निवासी दिनेश जायसवाल के कब्जे से 10 लीटर महुआ शराब एवं बलियरी निवासी करन शाह के कब्जे से 18 पाव देशी शराब बरामद करते हुए आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।