Encroachment हटाने गए निकाय के कर्मचारियों के साथ अतिक्रमणकारियों ने की झूमा झटकी

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
4 Min Read
Encroachment हटाने गए निकाय के कर्मचारियों के साथ झूमा झटकी
Encroachment हटाने गए निकाय के कर्मचारियों के साथ झूमा झटकी

Encroachment हटाने को लेकर जेसीबी मशीन की सहायता से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई

भितरवार। पिछले कुछ दिनों से नगर के वार्ड क्रमांक 6 और 5 मैं स्थित शासकीय भूमि पर कुछ लोगों द्वारा मढैया बनाकर अतिक्रमण करने की शिकायत नगरीय निकाय प्रशासन से लेकर राजस्व विभाग के अधिकारियों को मिल रही थी, जिस पर गुरुवार को नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में राजस्व विभाग और नगरीय निकाय प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन द्वारा Encroachment हटाने को लेकर संयुक्त कार्रवाई करते हुए चिन्हित कर स्थान पर जेसीबी मशीन की सहायता से Encroachment हटाने की कार्यवाही की गई।

Encroachment हटाने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही
Encroachment हटाने जेसीबी मशीन से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही

इस दौरान Encroachment करने वाले लोगों के द्वारा नगर परिषद के अमले के साथ कार्यवाही के दौरान झूमा झटकी करदी जिसमें निकाय के एक कर्मचारी के हाथ में मामूली चोट आई है। गुरुवार को नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 6 पार्वती नदी के किनारे स्थित काली माता मंदिर के समीप ज्योति पत्नी राजू जोशी एवं करतार सिंह इत्यादि के द्वारा खुली पड़ी शासकीय भूमि पर अतिक्रमण करते हुए कच्ची मढैया का निर्माण कर लिया था।

जिसके संबंध में निरंतर Encroachment की भूमि को मुक्त करने के संबंध में शिकायतें प्रशासन को मिल रही थी इसी आधार पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी बाबूलाल कुशवाह भितरवार तहसीलदार के यहां हुए अतिक्रमण को हटवाने में सहयोग प्रदान करने की मांग पत्र के माध्यम से की गई थी, जिस पर सभी अतिक्रमणकर्ताओ को पूर्व में जरिए नोटिस के सूचना देकर अपना अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था।

बार-बार नोटिस देने के बाद भी अतिक्रमणकारियों के द्वारा अपना अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिस पर नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा, राजस्व निरीक्षक सुरेश चंद्र नागर, नगर परिषद अतिक्रमण प्रभारी विनोद वाल्मीकि के अलावा अन्य राजस्व और नगर परिषद के अतिक्रमण विरोधी गठित दस्ता के साथ पुलिस बल की टीम जेसीबी मशीन लेकर अतिक्रमण हटाने के लिए पहुंची।

इस दौरान निकाय के कर्मचारियों द्वारा बनाई गई मढैया को तोड़ने के लिए पहले हाथों से काम चालू किया तो अतिक्रमणकारियों लोगों की मौजूद महिलाओं ने निकाय कर्मचारियों पर चाकू और लाठी से हमला बोल दिया जिसमें जितेंद्र वाल्मीकि पुत्र घनश्याम वाल्मीकि के हाथ में चाकू लगने से चोट आई है तो वही सुनील बाल्मीकि पर लाठी से हमला किया।

जिसे अन्य कर्मचारियों ने बचा लिया। वहीं मौजूद निक ए कर्मचारी महिलाओं के द्वारा पुलिस बल की सहायता से जब सख्त रवैया अपनाया तब कहीं जाकर जेसीबी मशीन लगाकर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण की जा सकी। इसके बाद उपरोक्त दल नगर के वार्ड क्रमांक 5 हेलीपैड की समीप पहुंचा जहां लक्ष्मण सिंह बाथम और केशव मास्टर द्वारा अतिक्रमण करके बनाई गई।

मड़ैयाओ को भी जेसीबी मशीन की सहायता से हटाते हुए शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया है। नगरीय निकाय और राजस्व विभाग के साथ पुलिस प्रशासन के संयुक्त प्रयास के शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने की कार्यवाही जैसे ही नगर में की गई तो अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया।

इस दौरान टीम का नेतृत्व कर रहे नायब तहसीलदार राकेश कुमार वर्मा ने बताया कि नगर के कुछ भूभाग पर अभी भी लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया है जिसे चिन्हित किया गया है जल्द ही चिन्हित किए गए स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर शासकीय भूमि को मुक्त कराया जाएगा।

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabr

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Cold and Dense Fog से जनजीवन रहा अस्तव्यस्त

Share This Article
Leave a Comment