किसनपुर थाना क्षेत्र के कदमपूरा गांव में दर्दनाक हादसा हुई है जिसमें एक इंजिनियरिग के छात्र की नहाने के दौरान तलाब में डूबने से मौत हो गयी है बताया जाता है की वो युवक नहाने के लिए घर से निकला था रास्ते में पोखर में मछली देखने लगा जहां उसका पैर फिसल गया और वो तलाब के गहरे पानी में चला गया जब तक लोग वहां आए और उसे पानी से निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी इस घटना के बाद परिजनो में कोहराम मच गया है कहा जाता है की मृत युवक 22 वर्षीय इफ्तखार आलम कुछ दिन पहले ही इंजीनियरिंग का फाइनल परीक्षा देकर घर लौटा था , उसके मौत की सूचना मिलने से जहां पूरे परिवार में कोहराम मच गया है वहीं गांव के लोग भी मर्माहत हैं .