भारतीय जनता पार्टी महानगर गाजियाबाद के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया इस अवसर आशा शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार द्वारा लाए गए नागरिकता संशोधन अधिनियम में ऐसा कुछ भी नहीं है जिस पर अनावश्यक विपक्षी पार्टियों द्वारा विरोध पैदा किया जा रहा है l
उन्होंने विरोधी दलों से करते हुए कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर देशहित में इस कानून का समर्थन किया जाना चाहिए lराज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि इस कानून के अंदर किसी को नागरिकता देने की बात कही गई है ना की किसी की नागरिकता छीनने की इसलिए भ्रम फैला कर समाज को एक दूसरे के खिलाफ खड़ा करना विपक्षी दलों की ओछी राजनीति है.मुरादनगर क्षेत्र के विधायक अजीत पाल त्यागी ने कहा कि आज नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में बड़े फैसले किए जा रहे हैं जिनके दूरगामी परिणाम सुखद होंगे lमहानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को इस तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में शामिल होने पर बधाई दी तथा कहा कि इस तिरंगा यात्रा की संख्या बल ने तय कर दिया है कि देश की जनता क्या चाहती है l उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि इस कानून को हित में मानते हुए इसका समर्थन किया जाना चाहिए l उन्होंने स्पष्ट कहा कि शायद वह लोग इस कानून के विरुद्ध हैं जिनके राजनीति पर असर पड़ने वाला हैl