मौजूदा संसद भवन में ही होगा राष्ट्रपति का अभिभाषण-आंचलिक ख़बरें-मनीष गर्ग

News Desk
By News Desk
1 Min Read
logo

 

नए संसद भवन की तस्वीर भले ही बाहर आ गई है, लेकिन इस भवन में कामकाज शुरू होने में अभी देर है। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने साफ किया है कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 31 जनवरी को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को पुराने संसद भवन में ही संबोधित करेंगी। पहले ऐसी चर्चा थी कि संसद के बजट सत्र की शुरूआत नए संसद भवन में हो सकती है। लोक सभा अध्यक्ष बिरला ने नए संसद भवन में राष्ट्रपति का संबोधन होने संबंधी अटकलों पर विराम लगाते
हुए ट्वीट किया, “संसद का नया भवन अभी निर्माणाधीन है। बजट सत्र में माननीय राष्ट्रपति जी का अभिभाषण संसद के वर्तमान भवन में होगा “। बता दें कि संसद का बजट सत्र 31 जनवरी से शुरू हो रहा है। सत्र 6 अप्रैल तक चलेगा। बीच में सत्रावकाश होगा। बता दें कि नए संसद् भवन की नींव दिसंबर 2020 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रखी थी। 15 अगस्त 2022 को नए संसद भवन बनकर तैयार होना था। सरकार की ओर से पहले कहा गया था कि इस बार का बजट सत्र नए संसद भवन में हो सकता है।

Share This Article
Leave a Comment