अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सुपौल नगर परिषद के सभा भवन में एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे अश्लीलता उन्मूलन विषय पर चर्चा की गई। सेमिनार में भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्र की महिलाएं शामिल हुई। साथ ही इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल रहे महिलाओं को शील्ड और जल जीवन हरियाली के संकेत फलदार आम का पौधा देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के आयोजक सोशल एक्टिविस्ट दीपिका झा के सौजन्य से आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न विधाओं में अव्वल आने वाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिसमें मुख्य रूप से सुपौल महिला थानाध्यक्ष प्रेमलता भूपा श्री को पुलिसिंग के क्षेत्र में बेहतरीन कार्य करने को लेकर सम्मानित किया गया वही एसपी द्वारा गठित शेरनी दल के सभी महिला पुलिस सिपाही को भी सम्मानित किया गया इसके अलावा सोशल एक्टिविस्ट अंजना सिंह महिला उत्पीड़न केंद्र के प्रतिभा कुमारी के अलावे अन्य कई महिलाओं को अपने क्षेत्र में बेहतर काम करने को लेकर सम्मानित किया गया
साथ ही कार्यक्रम में मौजूद महिलाओं ने अश्लीलता उन्मूलन पर विस्तार से चर्चा किया ।