मैच का हुआ आयोजन, फाइनल मे मसहा की टीम पहुँची-आँचलिक ख़बरें-धनंजय कुमार

News Desk
By News Desk
2 Min Read
WhatsApp Image 2020 02 04 at 4.16.19 PM

छ्परा से धनंजय कुमार

छ्परा इसुआपुर-आर आर सी क्लब के बैनर तले मंगलवार को खेले गए टी 20 क्रिकेट के सेमीफाइनल के मैच में मसहां की क्रिकेट टीम ने अगौथर की टीम को 8 विकेट से हराकर फाइनल मैच के लिए अपनी जगह पक्की कर ली।टॉस जीतकर मसहां की टीम ने गेंदबाजी करने का फैसला लिया ।तथा अगौथर की टीम को 10 ओवर में 60 रनों के स्कोर पर समेट दिया ।

WhatsApp Image 2020 02 04 at 4.16.18 PMजबाबी पाली खेलते हुए मसहां की टीम 11 वें ओवर में हीं मात्र 2 विकेट के नुकसान पर मैच को जीत लिया ।बेहतर प्रदर्शन के आधार पर विजेता टीम के कप्तान नागेन्द्र कुमार को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया ।एम्पायरी शमी कुमार सिंह तथा धीनोद कुमार सिंह ने किया ।वही कॉमेंट्री आकाश भारद्वाज द्वारा किया गया ।इसके पूर्ब मैच का उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष संगम बाबा ने बैटिंग कर किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेल के अंदर राष्ट्र भावना समाहित होता है ।इसलिए युवाओं में राष्ट्र भावना कुटकुट कर भरा होता है ।तथा शारीरिक फिटनेस बना रहता है ।स्वस्थ जीवन के लिए खेलना बहुत अनिवार्य है ।खेल का आयोजन भिनोद सिंह, रोहित सिंह, सचिन सिंह, मनीष सिंह तथा संदीप सिंह ने किया है ।

Share This Article
Leave a Comment