बेमौसम की बारिश ने बढ़ाई फजीहत,Farmer के माथे पर चिंता की लकीरें

Aanchalik Khabre
2 Min Read
Farmer के माथे पर चिंता
Farmer के माथे पर चिंता

बेमौसम की बारिश से आम जनमानस बेहाल और Farmer के माथे पर चिंता की लकीरें हैं

मेजा, प्रयागराज । दिसंबर में प्रयागराज समेत यूपी के कई जिलों में बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार देर रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार को भी जारी है। बारिश की गति धीमी लेकिन लगातार है।

Farmer के माथे पर चिंता
Farmer के माथे पर चिंता

इससे यहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई। मेजा समेत पूरे प्रयागराज में बादल छाए हुए हैं। गुरुवार को हुई बारिश के कारण ठंड बढ़ने के आसार हैं। ठंडी हवाएं चल रहीं हैं। प्रयागराज के आसपास के जनपदों में भी कुछ ऐसा ही हाल है।

वहीं बारिश के कारण जन-जीवन अस्त व्यस्त है। लोग अपने घरों से निकलने से कतरा रहे हैं। गुरूवार सुबह बारिश के कारण अधिकतर बच्चे स्कूल ही नहीं गए। दुकानों से कस्टमर भी नदारद हैं।

मिचौंग साइक्लोन के असर से यूपी में बारिश का दौर तकरीबन थम गया

लगन के सीजन में शादी विवाह में भी बारिश के कारण व्यवधान उत्पन्न हो रहे हैं। शहर और ग्रामीण इलाकों के व्यस्ततम भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आज बारिश के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है।

मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक, मिचौंग साइक्लोन के असर से यूपी में बारिश का दौर तकरीबन थम गया। हालांकि, बादल छाए रहेंगे। इससे धूप की तपिश कम होगी। रात के तापमान में हल्की गिरावट होगी।

Farmer के माथे पर चिंता
Farmer के माथे पर चिंता

गुरुवार के बाद इस बारिश से निजात मिलने की संभावना है। और जब धूप निकलेगी तो तापमान में गिरावट आएगी जिससे ठंड बढ़ने के पूरे आसार हैं। फिलहाल बेमौसम बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है और सबसे ज्यादा Farmer परेशान हैं।

आंचलिक खबरें

 

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – कोरांव बाजार में Vegetable Market तिराहे के पास रोज जाम लगने की समस्या

Share This Article
Leave a Comment