मामला हमीरपुर जनपद के राठ कोतवाली क्षेत्र के इटकौर गांव का है,जहाँ किसान रामसजीवन उर्फ मुन्ना उम्र 35 पुत्र परशुराम जो कि, कल गुरुवार को घर से खेतों की ओर निकल गया था,तभी वहां खेत पर वह अचेत होकर गिर पड़ा,जिस पर बगल में खेत वाले किसान हिम्मत सिंह (बहर) ने उसे अचेतावस्था में पड़ा देखा तो, उक्त किसान के परिजनो को सूचना दी,जिसके बाद परिजनों ने मौके पर पहुँचकर उसे आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राठ में भर्ती कराया,
जहां इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई, मृतक किसान के परिजनों ने बताया कि मृतक के ऊपर गाँव के साहूकारों का लाखों रुपये का कर्ज था,तथा उसकी गन्ने की फसल भी जलकर खराब हो गई थी,जिसके कारण वह मानसिक रूप से तनावग्रस्त रहने लगा था,परिजनों ने बताया कि, मृतक दो भाई है,जो अपने अपने हिस्से की खेती करते हैं,मृतक किसान के तीन मासूम बच्चे भी हैं,जिनमें उसकी दो पुत्रियाँ व एक पुत्र है, अचानक हुई इस घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है , सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
राठ में कर्ज व फसल खराब होने के चलते किसान ने जहरीला पदार्थ खाकर की आत्महत्या

Leave a comment