किसान नेता ही निकला भूमाफिया चला बुलडोजर

News Desk
By News Desk
4 Min Read
WhatsApp Image 2023 03 17 at 4.28.11 PM

सुधीर अवस्थी
ग्राम समाज की जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए बेताब भारतीय कृषक दल के जिलाध्यक्ष हरदोई सर्वेश पांडेय निकले भूमाफिया ।।

खुद ग्राम समाज की जमीन को किये थे कब्जा तहसील दार ने चलवाया बुलडोजर।।

बुलडोजर चलने से किसान कभी हुए दुखी तो कभी हुए खुश

पिहानी। बुरा देखन को मैं चला मुझसे बुरा न कोई… यह कहावत बिल्कुल चरितार्थ साबित हुई पिहानी ब्लाक के मंसूर नगर गांव में प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहाबाद तहसील के ग्राम मंसूरनगर में गुडरु तालाब पर कई सालों से गरीब असहाय लोग खेती करते आ रहे थे।
लेकिन कभी किसी व्यक्ति ने हस्तक्षेप नही किया।।
किसानों के एक संगठन भारतीय कृषक दल के जिला अध्य्क्ष सर्वेश पांडेय ने जिलाधिकारी हरदोई को कई बार उस तालाबी जमीन को कब्जा मुक्त कराने के लिए शिकायत की और लगभग 4 महीनों के अंदर लगभग 4 बार गेंहू के खेत को जुतवा दिया गया लेकिन फिर भी गेंहू के खेत लहलहाते रहे और अब पकने का समय आया तो फिर से जिलाधिकारी के आदेश पर गुरुवार को बुलडोजर चलवा दिया गया।कई गरीबो के सामने रोटी की भी समस्या उत्पन्न हो गई गरीब किसान 15 दिन की मोहलत मांगते रहे कि बस पकने के बाद काट लेंगे। लेकिन किसानों की एक ना सुनी गई। वही किसान अपनी फसल कट जाने तक कोई शिकायत ना करने की मनुहार भी करते रहे लेकिन गांव के ही निवासी भारतीय कृषक दल के जिलाध्यक्ष बताने वाले किसान नेता के कान में जू तक न रेगी उन्हें उन किसानों का दर्द नही दिखा जो बेचारे मजबूरी में वहां फसल बो देते है। वह लगातार जिला अधिकारी से लेकर उप जिला अधिकारी से लेकर शासन-प्रशासन के कब्जा मुक्त कराने के लिए दरवाजे खटखटा दे रहे आखिर प्रशासन में दल बल के साथ पहुंचकर किसानों की फसल को चौपट करने का काम किया।जब राजस्व विभाग टीम द्वारा गांव की अन्य शिकायत पत्र देखे गए तो उनमें वहीं किसान नेता जो भारतीय कृषक दल का जिलाध्यक्ष बताने वाले सर्वेश पांडेय अवैध रूप से ग्राम समाज की तालाब की भूमि को कब्जा किए हुए की शिकायत मिली थी। किसान नेता के मकान के सामने पड़ी जमीन पर जब प्रशासन का बुलडोजर चला तो परिजन राजस्व कर्मियों और ग्रामीणों को सबक सिखाने की बात करने लगे जबकि अभी भी काफी जमीन उनके पास अवैध रूप से कब्जे की बताई जा रही है । भारतीय कृषक दल जो किसानों का दल है और किसानों की हित की लड़ाई लड़ने का दम भरता है किसानों के लिए जान देने का दम भरने वाला किसान यूनियन का जिलाध्यक्ष गरीबो की रोटी छीनने का काम कर रहा है।
मजे की बात यह है कि जो सर्वेश पांडेय ग्राम समाज की जमीन को मुक्त कराने का दम भरते है वो खुद ग्राम समाज की जमीन व स्कूल की जमीन को अवैध कब्जा किये हुए हैं।।
कब्जा मुक्त कराने आये राजस्व टीम ने सर्वेश पांडेय के द्वारा की गई ग्राम समाज की कब्जा की गई जमीन को कब्जा मुक्त कराया और आगे भी अगर भूमि निकली तो उस पर भी कार्यवाही की बात कहीं गई है वही किसानों ने जब किसान नेता की जमीन पर बुलडोजर चलते हुए देखा तो उनका दर्द कुछ समय तक खुशी में बदल गया ।।

Share This Article
Leave a Comment