Farmers की समस्या को लेकर मजदूर किसान संघर्ष समिति ने किया आंदोलन

Aanchalik khabre
By Aanchalik khabre
3 Min Read
Farmers की समस्या को लेकर आन्दोलन
Farmers की समस्या को लेकर आन्दोलन

Farmers की मांगे नही मानी गई तो किसान नेता के के मिश्रा ने कहा कि जिला मुख्यालय को घेरेंगे

कोरांव, प्रयागराज। बारा तहसील अंतर्गत जसरा बाईपास पर दिन सोमवार को मजदूर किसान संघर्ष समिति के बैनर तले किसान नेता के के मिश्रा के नेतृत्व में जसरा बाईपास का हो रहे निर्माण कार्य में Farmers की भूमि को बिना उचित मुआवजा के अधिग्रहण करना जिले में धान क्रय केंद्रों में बिचौलियों के माध्यम से धान खरीद करना डी ए पी खाद की कालाबाजारी रोकना।

Farmers की समस्या को लेकर आन्दोलन
Farmers की समस्या को लेकर आन्दोलन

Farmers को सुगमता से उपलब्ध कराना एवम एनटीपीसी बारा से निकलने वाली राखण से ही क्रेशर प्लांटो द्वारा किए गए गड्ढों की पटाई करने समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर सैकड़ों की संख्या में ट्रैक्टर लेकर यात्रा निकलाते हुए जोरदार आंदोलन किया।

उल्लेखनीय है की इस दौरान किसान नेता अपनी नई पार्टी मजदूर किसान संघर्ष समिति का ऐलान किया और कहा की आज किसानों के नाम पर बड़ी बड़ी संगठन चलाने वालो का किसान हितों से सरोकार नहीं है और यदि कोई किसान नेता किसानों के लिए संघर्ष करता है तो शीर्ष पर बैठे लोग उल्टे आंदोलनकारियों पर ही दबाव बनाने लगते है।

यह समिति किसानों के हर संघर्ष करने को तैयार है

इसी वजह यह संगठन बनाने की आवश्यकता पड़ी और यह समिति किसानों के हर संघर्ष करने को तैयार है। चर्चित किसान नेता पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य ने अपने संबोधन में कहा की यदि शीघ्र ही किसानों की मांगे नही मानी गई तो किसान बड़ा आंदोलन करने और जिला मुख्यालय घेरने के लिए बाध्य होगा जिसकी जिम्मेवारी शासन प्रशासन की होगी।

कार्यक्रम का संचालन राजेश पांडे चर्चित किसान नेता ने किया।उक्त आंदोलन में मुख्य रूप से राजू चौबे पूर्व प्रधान अनिल बिंद रीनू भारतीय ललऊ यादव बब्बन सिंह मंगला कोल अरुण कुमार शुक्ला प्रकाश पटेल ओम प्रकाश कुशवाहा अशर्फी लाल रजक धर्मेंद्र कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।

आंचलिक खबरें

See Our Social Media Pages

YouTube:@Aanchalikkhabre

Facebook:@Aanchalikkhabre

Twitter:@Aanchalikkhabre

 

इसे भी पढ़ें – Electricity Department द्वारा ग्रामीण बिजली बिल एकमुश्त छूट योजना

Share This Article
Leave a Comment