अपनी पर्ची, अपना कार्ड मतदाता रखें, अपने हाथ-डीएम- आंचलिक ख़बरें-अश्विनी कुमार श्रीवास्तव

News Desk
5 Min Read
maxresdefault 112

 

चित्रकूट। जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने आज वार्ड नंबर – 12 जानकीपुरी में मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित किये और कहे कि अपना मतदाता कार्ड अपने साथ लेकर जाईये और 27 फरवरी को वोट शत-प्रतिशत करें। आज प्रभात फेरी का 17 वां दिन है भ्रमण के दौरान जानकी पुरी वार्ड के मतदाताओं ने पुष्पगुच्छ देकर एवं इलायची बांटकर मतदाता जागरूक करने वाली टीम का स्वागत किया एवं उनके उत्साह को बढ़ाया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम लोग आपके बीच में अनुरोध करने आए हैं कि 27 फरवरी को आप लोग अधिक से अधिक मतदान करें। जिलाधिकारी ने कहा कि यहां पिछले चुनाव में वोट 50 प्रतिशत से भी कम रहा, 50 प्रतिशत लोग वोट नहीं देते हैं उन को प्रेरित करने एवं उनके मन में नकारात्मक विचार आते हैं यह सही नहीं है, वह सभी लोग आए और मतदान करें आयोग ने बहुत सहूलियत की है। इस वजह से हम लोग वार्डों एवं ग्रामों में जाकर मतदान अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं उन्होंने कहा कि आपको वोट किसी को देना है दीजिए लेकिन वोट देने जरूर जाइए। निर्वाचन आयोग ने बहुत बड़ी व्यवस्था की है इसमें सबकी भागीदारी होनी चाहिए। यदि मताधिकार के लिए नहीं जाते तो यह सही नहीं है। मतदाता सूची में नाम देखना है तो वोटर हेल्पलाइन एप लोड कर आप उसमें सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं आयोग ने मतदान का समय एक घंटा बढ़ा दिया है अब सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कहा कि आप साइकिल, मोटरसाइकिल, कार आदि से मतदान करने जा सकते हैं लेकिन 100 मीटर की दूरी पर रोक लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांग व्यक्तियों एवं वृद्धजन जो चल नहीं पायेंगे, उनके लिए व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। 18 साल से अधिक उम्र के लोग अपना मतदान करें। यह 5 साल में एक बार औसर आता है कि अपने लिए आप सरकार चुनते हैं जो नीतियां बनाते हैं इसलिए आप उदासीन न रहे सब को प्रेरित करें। बीएलओ घर-घर तक पर्चियां पहुंचाएंगे। हम लोग मोहल्ला – मोहल्ला, गांव – गांव में जा रहे हैं मेरा आप लोगों से यही अपील है कि सभी लोग जाए और मतदान करें। नगर पालिका के द्वारा स्वच्छता का भी कार्य हो रहा है जो छोटी मोटी कमियां हैं उसे कर्मचारी व अधिकारी पुरा कर रहे हैं। इस लोकतंत्र को मजबूत करें एक- एक बूंद से घड़ा भरता है आप के चुने हुए लोग विधानसभा में पहुंचते हैं और नीतियां बनाते हैं। मैं अंत में यही कहूंगा कि आप लोग मतदान में शत-प्रतिशत मतदान करें। अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) वंदना श्रीवास्तव ने कहा कि लगातार 17 दिन है हम लोग सुबह 6:30 बजे एकत्रित होकर एवं शाम को ग्रामों में जाकर प्रेरित कर रहे हैं कि 27 फरवरी को चुनाव में आपका मताधिकार कितना महत्वपूर्ण है। आप सभी लोग मतदान करें। पर्चियां जल्द ही बट जाएगे आप लोग शतप्रतिशत मतदान करने के लिए अवश्य जाएं। उप जिलाधिकारी कर्वी पूजा यादव ने कहा कि 27 फरवरी को मतदान अवश्य करें। उन्होंने कहा कि हमारे बीएलओ पर्चीया बाटी जा रही है अपनी पर्ची लेकर जाएं और वोट दें। नये युवा मतदाता का पहचान पत्र नहीं मिला है तो उन्हें जल्द ही मिल जाएगा इसे पर्व के रूप में बनाएं और अपना वोट जरूर देने जाए। जिला विद्यालय निरीक्षक बलिराज राम ने बताया कि 27 फरवरी को होने वाले मतदान का समय बढ़ा दिया गया है लोकतंत्र के नाम अपना बहुमूल्य वोट दें। आप अपने घर से निकले अच्छे लोकतंत्र के लिए जब आप घर से निकलेंगे उस दिन अपने सारे कार्य छोड़ कर निकले वोट देने के बाद ही कोई कार्य करें। आसपास और पड़ोस के साथ लेकर जाएं एवं अपने मनपसंद प्रत्याशी को वोट दें। मैं छोटे-छोटे बच्चों से भी अपील करूंगा कि आप अपने माता – पिता को वोट देने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद कवि राम अचल कुरील, नायब तहसीलदार कर्वी आर0एन0 मिश्रा सहित संबंधित अधिकारी बूथ लेबल ऑफिसर एवं आमजन मौजूद रहे।

Share This Article
Leave a Comment