फोन पर भाजपा नेताओं की बातें सिस्टम सुधारने के नाम पर होती है कमाई-आँचलिक ख़बरें-अख़लाक़ अंसारी

News Desk
By News Desk
3 Min Read
maxresdefault 73

भा जा पा का नाम बदनाम करने के लिए फोन पर भाजपा नेताओं की बातें सिस्टम सुधारने के नाम पर होती है कमाई नवाबगंज के दो भाजपा नेताओं का ऑडियो वायरल हुआ जिसमें बे सिस्टम सुधारने के नाम पर ब्लैकमेल और कमाई की योजना बना रहे है बताया जा रहा है कि जिसमें एक भाजपा नेता ने ही कमाई में पूरा हिस्सा ना मिलने पर ऑडियो वायरल कर दिया बातचीत के कई ऑडियो सोमवार को वायरल हुआ एक ऑडियो में एक नेता कह रहा है कि सिस्टम को सुधारने के नाम पर ही कमाई होती है सीएससी जाकर दवाइयों की लिस्ट निकलवा ओ अधीक्षक पर दबाव बनाओ कि यहां से दवाइयां बाजार में बेच दी जाती हैं उन पर दबाव बनाएंगे तभी पैसे मिलेंगे ब्लाक प्रमुख जेठानी के पति भाजपा नेता डॉक्टर एके गंगवार पर भी दबाव बनाकर ठेके हत्याने की बात भी हो रही है चुनाव से पहले भाजपा नेताओं का अवैध वसूली की प्लानिंग मनाते हुए ऑडियो वायरल होने के बाद पार्टी में खलबली मची हुई है ऑडियो में एक भाजपा नगर अध्यक्ष श्याम रस्तोगी और दूसरे सूर्य राठौर भाजपा के पूर्व उपाध्याय बताए जा रहे हैं एक ऑडियो में कई बार आपूर्ति कार्यालय के कर्मचारियों और सीएससी अधीक्षक को हरकाने की बात भी की गई है इस बातचीत के दौरान भाजपा नगर अध्यक्ष नवाबगंज सीएससी से भी कॉल कॉन्फ्रेंस में लेकर बात कर रहे हैं अस्पताल में आने वाली दवाइयों को बाजार में बेचंजानें की बात कर रहे हैं सीएससी अधीक्षक उनसे शिकायतकर्ता का नाम पूछ रहे हैं नगर पालिका चेयरमैन शहला ताहिर पति डॉक्टर मोहम्मद ताहिर से भी बैठक करने की बात की जा रही है जब मीडिया के लोगों ने भा जा पा से टिकट मांग रहे डॉक्टर एमपी आर्या से बात की उन्होंने बताया कि हमारे भाजपा के पदाधिकारी इस बात को संज्ञान में लेंगे दूसरी तरफ एडवोकेट अशर्फीलाल से जब बात हुई उन्होंने कहा यह लोग भाजपा का नाम बदनाम कर रहे हैं ऐसे लोगों को पार्टी से निकालना चाहिए

 

Share This Article
Leave a Comment