आज दिनांक 24 नवंबर को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी की वैवाहिक वर्षगांठ पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार सक्सेना एवं महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली पुराना स शहर के सैयद फ़ैज़ के निवास पर केक काटकर खुशी का इजहार किया इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी संजीव कुमार सक्सेना ने कहा कि आज के दिन हमें यह वादा करना चाहिए किस 2022 में उत्तर प्रदेश की बागडोर श्री अखिलेश यादव को सौंप कर उन्हें मुख्यमंत्री बनाना है जिससे कि युवा , किसान – जवान अल्पसंख्यक, दलित, अगड़े पिछड़े सब लोग विकास के मार्ग पर एक दूसरे का हाथ पकड़ कर आगे बढ़ सके, महानगर उपाध्यक्ष हैदर अली ने कहा कि हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को वास्तविक बधाई तभी देंगे जब 2022 में उत्तर प्रदेश से सांप्रदायिक सरकार को उखाड़ फेकेंगे एवं भाईचारे और कौमी एकता के प्रतीक अखिलेश यादव जी को मुख्यमंत्री बनाकर ही चैन की सांस लेंगे, कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजीव कुमार सक्सेना ,हैदर अली ,राशिद खान, सैयद फैज उस्मानी, हकीम एहतेशाम घोसी, शफात उल्लाह, जुबेर खान ,आमिल हुसैन , उमेश यादव, देवेंद्र सिंह , शावेज़ चिश्ती,सतीश सक्सेना, मोहम्मद इमरान, नौशाद आदि प्रमुख थे,