आज भोजपुर विधानसभा में पाल समाज द्वारा आयोजित विधानभा के 70 गांव के पाल सम्मलेन में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी अरशद जमाल सिद्दीकी जी पूरे समाज ने संपूर्ण समर्थन दिया इस वार भोजपुर में सिर्फ साइकिल की चलाएंगे.. तख्त बदलेगा ताज बदलेगा झूठों का राज बदलेगा.. कार्यक्रम की अध्यक्षता भँवर सिंह पाल जी ने की इस दौरान पाल महासभा के जिला अध्यक्ष उदय भान पाल, राजेंद्र पाल, कुलदीप पाल जिला पंचायत सदस्य, अशोक पाल, प्रधान वीरपाल सिंह पाल, प्रधान छुन्नू राठौर, प्रधान मोनू राठौर, प्रधान अनिल पाल, प्रधान धर्मेंद्र पाल, सौरभ कटियार प्रत्याशी जिला पंचायत, रजनी पाल, प्रत्याशी जिला पंचायत, अतुल पाल प्रत्याशी जिला पंचायत, छात्र सभा जिला अध्यक्ष अनिल पाल, गजेंद्र पाल, रोहित पाल, विवेक पाल, प्रधान अनिल पाल, विनोद पाल, प्रधान अरविन्द यादव, प्रधान अरविन्द यादव , प्रधान छुन्नू यादव , प्रधान विवेक यादव, आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे