झाबुआ, 11 जनवरी 2022। पेटलावद क्षेत्र में तेज बारिस के साथ ओलावृष्टि के कारण कई कृषकों के खडी फसल को नुकसान पहुचा है। आज कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा ग्रा मठमठ एवं कसारबर्डी पहुंचे। यहां पर श्री भवरसिंह बंजारा, श्रीकैशल, श्रीमदन, श्री राजू गिरधानी, श्रीमती जसोदा, श्रीमती राजा, श्री सजन आदि किसानों से रूबरू चर्चा की एवं किसानों की फसलों का मुआईना भी किया। किसानों को रूबरू चर्चा में बताया कि आपका जो ओलावृष्टि से फलस की हानि हुई है। कलेक्टर ने बताया कि उसका सर्वे करने के निर्देश जारी किए जा चुके है। आपको आपकी फसल का मुआवजा दिया जाएगा। इस दौरान किसानों के द्वारा गेहूॅं, मटर एवं लहसुन, चने एवं सब्जी की फसल की बडी हानि हुई है। कलेक्टर ने बताया कि फसल का आकलन कर आपको उचित मुआवजा दिए जाने के लिए हम कटीबद्ध है। हमारी पुरी टीम सर्वे के आधार पर मुआवजे का वितरण करेगी। आज इस भ्रमण में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद श्री शिशिर गेमावत, तहसीलदार श्री जगदीश वर्मा, मुख्य कार्यापालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री व्यास, नायब तहसीलदार सुश्री परवीन कुरैशी, स्थानीय पटवारी एवं ग्राम पंचायत सचिव, जीआरएस उपस्थित थे। इस दौरान कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के द्वारा नव निर्मित भवन उप तहसील सांरगी का भी निरीक्षण किया।