दो दिवसीय जिला स्तरीय उद्यम समागम का जिला कलक्टर आज करेंगे शुभारंम्भ-आंचलिक ख़बरें-संजय सोनी

News Desk
2 Min Read
logo

झुंझुनू, 12 फरवरी ः जिला प्रशासन, जिला उद्योग केन्द्र एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में कृषि व खाद्य प्रसंस्करण उद्यम विकास के लिए जिला स्तरीय दो दिवसीय उद्यम समागम 13 फरवरी से 14 फरवरी तक ग्रामीण हाट आबुसर में आयोजित किया जाएगा जिसका शुभारंम्भ 13 फरवरी (गुरूवार) को प्रातः 11 जिला कलक्टर उमरदीन खान करेंगे। जिसमें कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति नगमा बानो करेंगी। वहीं बतौर विशिष्ट अतिथि जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामनिवास जाट, एडीएम राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल होंगे।

जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक नानूराम गहलोनिया ने बताया कि 9 फरवरी को आयोजित निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में

प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों इस अवसर पर पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे। उन्हाेंने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में शहीद कर्नल जेपी जानू के तोहिद कपूर प्रथम, जेके मोदी राबाउमावि की टीना योगी द्वितीय, सेठ शिवदत्तराय उमावि बड़ागांव की आरती ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। उन्हाेंने बताया कि इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में सेठ शिवदत्तराय उमावि बड़ागांव ने प्रथम, शहीद कर्नल जेपी जानू राउमावि के विक्रम डिग्रवाल ने द्वितीय एवं करीना बानो ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। गहलोनिया ने बताया कि दोनों प्रतियोगिताओं में प्रथम को 10 हजार रूपये द्वितीय 7 हजार 500 रूपये, तृतीय को 5 हजार का नकद इनाम दिया जाएगा।

Share This Article
Leave a Comment