छ्परा इसुआपुर जल-जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज प्रथा, शराबबंदी जैसे सरकार की उपलब्धियों को जदयू कार्यकर्ता जन-जन तक पहुंचाने तथा उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य करें। उक्त बातें जदयू के वरीय नेता प्रदेश सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बुधवार को इसुआपुर में कहीं। वे यहां आगामी 14 फरवरी को तरैया के वाईडीबीएस कॉलेज के प्रांगण में आयोजित जदयू के सबल पंचायत सक्रिय बूथ अभियान के तहत विधानसभा स्तरीय बूथ अध्यक्षों एवं सचिवों के प्रशिक्षण शिविर की तैयारियों के लिए आयोजित पार्टी की बैठक में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सूबे के मुखिया नीतीश कुमार देश के इकलौते ऐसे नेता हैं जिन्होंने सूबे के लोगों के लिए कुछ खास सपने संजोए थे। जो अब साकार हो रहे हैं। बिहार में विकास के साथ-साथ सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में भी वे सफल नेता साबित हो रहे हैं। अपने शासनकाल में उन्होंने सबका साथ, सबका विकास उक्ति को चरितार्थ करते हुए सभी धर्म व वर्गों का समान रूप से ख्याल रखा है।तरैया के प्रशिक्षण शिविर में क्षेत्रीय संगठन प्रभारी पूर्व विधायक मंजीत सिंह, जिला संगठन प्रभारी अरविंद राय, जिला अध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू व अन्य वरीय नेताओं के शिरकत करने की भी बात बताई गई। श्री प्रताप ने बूथ स्तर पर संगठन की मजबूती तथा अधिक से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ने की भी अपील की। प्रखंड अध्यक्ष छविनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव केश्वर नट, कबूतरी देवी, गोविंद शर्मा, राज किशोर सिंह, अनवर हुसैन, अजय महतो, सत्येंद्र प्रसाद, अजीत शर्मा, सिकंदर कुशवाहा, योगी मांझी, जितेंद्र सिंह कुशवाहा, अंकित सिंह, सुरेश दास, किशोर सिंह कुशवाहा, अमिर साह।