मीडिया से बनाए रखी दूरी-
झुंझुनू।शहर की सरकार माने जाने वाली नगर निकाय झुंझुनू की सभापति नगमा बानो चुने जाने के 50 दिन बाद आज पहली बैठक हुई। पहली बैठक में ही विरोध के स्वर उठने लगे वहीं झुंझुनू विधायक बृजेन्द्र ओला व झुंझुनू सांसद नरेंद्र कुमार दोनों साथ-साथ आए नजर जो चर्चा का विषय बने रहे। बैठक की शुरुआत में ही मीडिया कर्मियों से बनाए रखी नगर परिषद आयुक्त व सभापति ने दूरी। प्राप्त सूचना के अनुसार मीडिया कर्मियों को बैठक शुरू होने से पहले ही अंदर जाने से रोका गया। वहीं भाजपा के पार्षद बुधराम सैनी ने खुलकर नगर परिषद को पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए,वहीं सफाई व्यवस्था के ऊपर अच्छे खासे नजर भी आए उन्होंने उन्होंने जमकर नगर परिषद आयुक्त की मनमानी के आरोप लगाते हुए खुलकर कहा कि नगर परिषद झुंझुनू में ठेकेदारों की मनमानी चल रही है जबकि नगर परिषद को दो बार लिखित में शिकायत देने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नगर परिषद आयुक्त पर आरोप लगाते हुए पार्षद बुधराम सैनी ने बताया कि रातों-रात वक्फ बोर्ड की जमीन पर दो मंजिला इमारत खड़ी हो जाती है व दुकानें बना दी जाती है।नगर परिषद द्वारा अवैध बिल्डिंगों सीज किए गए भवनों को मिलीभगत के चलते खोले जा रहे हैं।बुधराम सैनी पार्षद ने सफाई कर्मचारी भर्ती पर भी अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि उक्त भर्ती में जाति विशेष के लोगों को नगर परिषद द्वारा कर्मचारियों व अधिकारियों के बंगलों पर लगाया जाता है।अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के लोगों को सफाई व्यवस्था में लगाया जाता है,जो इनके साथ नाइंसाफी है, उनका हक छीना जा रहा है। उन्होंने नगर परिषद की अनियमितताओं पर सवाल उठाते हुए कहा कि नगर परिषद द्वारा शहर में कहीं भी साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं है,सफाई व्यवस्था चरमराई हुई है और नगर परिषद में जोरो से भ्रष्टाचार किया जा रहा है शहर में बंदरो का आंतक जगजाहिर है जो घर में घुसकर बच्चों को भी खा रहे हैं और नालों की सफाई इस बोर्ड क्या पिछले बोर्ड ने भी कभी नहीं कराई ऐसा महसूस होता है। नगर परिषद की बैठक में नवनिर्वाचित पार्षद अशोक प्रजापत ने विवाह प्रमाण पत्र जारी करने के समय शपथ पत्र आवश्यक ना होते हुए भी उसे लागू करने को न्यायोचित नहीं मानते हुए उसके ऊपर अपनी बात को रखा। आवारा पशुओं व मृत पशुओं के इंतजाम के लिए भी नगर परिषद के लिए को सावचेत किया। नगर परिषद की बैठक में अधिकांश पार्षदों ने शहर की साफ सफाई व्यवस्था पर आक्रोश प्रकट किया वहीं विकास के मुद्दे पर सभापति द्वारा अगली बैठक में बात रखने की कह कर इतिश्री की गई।बैठक में पार्षद अशोक प्रजापत,अब्दुला अगवान,विनोद जांगिड़,पिंकी कुमावत,सांसद पुत्री नीलम सदीक सादा,पार्षद रेनू झाझड़िया,सुमन पूनिया,सुमन जानू,जब्बार फुल्का,संदीप चांवरिया,संजय पारीक इत्यादि उपस्थित रहे।
मीडिया से दूरी की यह बनी वजह-
मीडिया द्वारा पिछले 2 माह से शहर की सफाई व्यवस्था व जगह-जगह टूटी सड़कों को लेकर बार-बार समाचार प्रकाशित किए जा रहे थे जिनका जवाब शायद नवनिर्वाचित सभापति नगमा बानो व नगर परिषद आयुक्त के पास नहीं था इसलिए मीडिया को कवरेज करने से रखा गया दूर।
एक स्थानीय समाचार पत्र ने अपने 15 जनवरी के अंक में प्रमुखता से लिखा था झुंझुनू नगर परिषद की बैठक के बारे में और उजागर किया था साफ सफाई व्यवस्था को लेकर जनाक्रोश के साथ पार्षदों के मन की बात।