चन्दौली  संघति में मतदान का बहिष्कार-आंचलिक ख़बरें-पवन कुमार श्रीवास्तव

News Desk
3 Min Read
sddefault 34

 

चन्दौली  संघति में मतदान का बहिष्कार, कई जगह प्रदर्शन, महकमा मनाने में जुटा

चंदौली सकलडीहा विधानसभा के संघती गांव में, ग्रामीणों ने जहां मतदान बहिष्कार कर दिया. वहीं कुढ़े खुर्द व जगदीश सराय  में, नाम मतदाता सूची में काट दिए जाने से खफा ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया. आरोप लगाया कि, प्रशासनिक लापरवाही के कारण, मतदाताओं को मतदान के अधिकार से वंचित होना पड़ता है. लिहाजा जिम्मेदार अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए. जिसके कारण वोट डालने की उत्सुकता निराशा में बदल गयी.

सकलडीहा विधानसभा के संघती गांव के ग्रामीणों का कहना था कि, पूर्व प्रधान द्वारा गांव में कराए गए विकास कार्यों में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की गयी है , जिसकी जांच की शिकायत बार- बार की गयी . लेकिन जिला प्रशासन ने ग्रामीणों की शिकायत व मांग को संज्ञान में नहीं लिया. अंततः हम सभी ग्रामीणों ने मतदान बहिष्कार का निर्णय लिया है. कहा कि जब तक पूर्व प्रधान के खिलाफ जांच व कार्यवाही नहीं हो जाती, हमारा मतदान बहिष्कार कर निर्णय कायम रहेगा. हालांकि मौके पर पहुँचे नायाब तहसीलदार लोगों को समझाने में जुटे है. उन्होंने बताया कि 20-25 लोगों का मतदान पड़ गया है.
वहीं दूसरी ओर कुढ़े खुर्द गांव में कई ग्रामीणों के नाम वोटर लिस्ट से गायब थे. मतदान तिथि को इसकी जानकारी होने पर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. कहा कि मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम में प्रशासनिक लापरवाही के कारण वोटरों को मतदान के अधिकार से वंचित होना पड़ रहा है. इसी तरह मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के जगदीशसराय गांव के बूथ संख्या – 404 व 405 पर सुबह 10 बजे से एक – एक बूथ पर करीब 25 से 30 मतदाता वोटर लिस्ट में नाम नहीं होने के कारण निराश होकर घर लौट गए.

ग्रामीणों ने बताया कि हम सभी ने पंचायत चुनाव में अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था , लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उनका नाम मतदाता सूची से काट दिया गया , ताकि हम सभी मतदान के अधिकार से वंचित रह जाएं. कहा कि इसके लिए जिम्मेदार कर्मचारियों व अधिकारियों पर कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए।

 

Share This Article
Leave a Comment