एडीजी प्रेम प्रकाश ने बरगढ़ और मऊ थाने का किया औचक निरीक्षण-आंचलिक ख़बरें-प्रमोद कुमार मिश्रा

News Desk
2 Min Read
maxresdefault 38

चित्रकूट जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने बरगढ़ और मऊ थाने का किया औचक निरीक्षण । जिसमे बिल्डिंग , रसोइया , रजिस्टर मेनटेन , क्राइम से संबंधित व लंबित वेवेचनाओ के बारे में व साफ सफाई सहित चौकस रखने के दिये निर्देश। चित्रकूट पुलिस अधीक्षक अंकित मित्तल व अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त स्टॉप रहा मौके पर मौजूद।

अपर पुलिस महानिदेशक प्रयागराज जोन प्रेम प्रकाश द्वारा थाना मऊ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक मऊ को निर्देश दिये गये
थाना कार्यालय का निरीक्षण कर रजिस्टर नं0 08, गार्ड फाईल का अवलोकन किया गया, पोक्सो एक्ट से सम्बन्धित मुकदमों के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी ।मालखाना का निरीक्षण कर मुकदमों से सम्बन्धित लम्बित मालों के निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया।थाने पर मुकदमों से सम्बंधित वाहनों का निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बंदीगृह,थाना परिसर, बैरिक, मेस का भ्रमण कर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया।एण्टी रोमियों अभियान के तहत स्कूल, कालेज, बस स्टैण्ड, बाजार तथा शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास चैकिंग करने हेतु तथा छात्राओं एवं महिलाओं को वीमेन पॉवर लाईन 1090, यूपी0 डायल 112 तथा ट्वीटर सेवा के सम्बन्ध में जागरुक करने हेतु निर्देशित किया गया। प्रतिदिन सायंकालीन पैदल गस्त एवं रात्रि गस्त सुचारु रुप से करने हेतु निर्देशित किया गया।

बीट आरक्षी अपनी-अपनी बीट में जाकर अपराधियों पर निगरानी करें तथा संभ्रांत व्यक्तियों के साथ वार्तालाप कर लोगों को सुरक्षा का अहसास करायें।क्षेत्राधिकारी समय-समय पर रजिस्टर नं0 08 को चैक करते रहें।

Share This Article
Leave a Comment