वकील की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल-आँचलिक ख़बरें-मोअज्जम हुसैन जाफरी

Aanchalik Khabre
2 Min Read
maxresdefault 126

बहेड़ी में वकील की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल ।
जब अपराधी को सज़ा दिलाने वाले खुद अपराध कर महिलाओं की जूती खाने लगें तो इससे बड़ी शर्म की बात और किया हो सकती है।

दरअसल बहेड़ी में एक वकील पर युवती ने बलात्कर का आरोप लगाते हुए मुक़दमा दर्ज कराया है।
पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज कर लिया परन्तु आरोपी वकील को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है।

जिसके चलते पीड़ित और परिवार की महिलाओं का ग़ुस्सा फूट पड़ा।

पीड़ित व उसकी साथी महिला ने वकील के चैंबर में घुसकर आरोपी वकील की चप्पलों से जमकर पिटाई कर दी।
इस दौरान कुछ लोग आरोपी वकील की पिटाई देखते रहे तो कुछ लोग मोबाइल से वीडियो बनाने में मस्त दिखाई दिये।वीडियो में साफ देखा जा सकता हैं कि पीड़ित के परिवार वाले कैसे चप्पल से वकील की पिटाई लगा रहे यही नही पीड़ित के साथ में जो वकील आया था लगे हाथो उसने भी आरोपी वकील के ऊपर हाथ साफ कर लिये। इसी दौरान किसी युवक ने इस मामले को कैमरे में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया जो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है।दूसरी ओर बहेड़ी कोतवाली में आरोपी की तरफ से भी मारपीट व लूट का मुकदमा दर्ज कराया गया है।जिसकी पुलिस गहनता से जाँच कर रही है।

Share This Article
Leave a Comment